17 sept 2022 daily current affairs

Q: किस दिन को विश्व ओज़ोन दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य ओज़ोन परत में हो रहे क्षरण के बारे में आम लोगों को जागरूक करना और इसे संरक्षित करने के संभावित समाधानों की खोज करना है।
A) 14 सितंबर
B) 15 सितंबर
C)16 सितंबर
D) 17 सितंबर

Q: फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का 7वां संस्करण 11 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2024 तक आयोजित होने वाला है।
A) भारत
B) रूस
C) जापान
D) चीन

Q: दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (सैफ) अंडर-17 चैंपियनशिप खिताब किस देश ने अपने नाम किया है?
A)नेपाल
B)श्रीलंका
C)जापान
D)भारत

Q: ग्लोबल क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने चालू वित्त वर्ष (2024-23) में भारतीय अर्थव्यवस्था की अपेक्षित वृद्धि दर को 7.8% अनुमान से घटाकर कितना कर दिया है।
A) 7.1 प्रतिशत
B) 7.3 प्रतिशत
C) 7 प्रतिशत
D) 7.4 प्रतिशत

Q: एवरेस्ट विजेता जो नागपुर में RSS दशहरा कार्यक्रम में पहली महिला मुख्य अतिथि होंगी ?
A) संतोष यादव
B) दीपिका तैमूर
C) अवनि चौधरी
D) इनमें से कोई नहीं

 

Q: किसने राजस्थान और गुजरात में भारत-पाकिस्तान सीमा पर ऊंट की सवारी करने वाली अपनी पहली महिला दस्ते को तैनात करने की घोषणा की है?
A) बीएसएफ
B) सीआईएसएफ
C) आईटीबीपी
D) आरपीएफ
Q: सबसे महान पुरुष टेनिस खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले स्विट्जरलैंड के प्लयेर जिस ने पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा की है।
A) रोजर फेडरर
B)नोवाक जोकोविच
C) राफेल नडाल
D)रॉड लेवेर

Q: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने, फसल विज्ञान प्रभाग के सहयोग से ‘फसल सुधार के लिए त्वरित प्रजनन’ को बढ़ावा देने के लिए किस का आयोजन कर रही है।
A) हैकथॉन 3.0 “कृतज्ञ”
B) हैकथॉन 3.0 “रक्षक”
C) हैकथॉन 3.0 “अलीव ”
D) हैकथॉन 3.0 “समर्थ”

Q: फोर्ब्स रियल-टाइम अरबपतियों की सूची के अनुसार, कौन भारतीय अरबपति अब अमेज़ॅन के जेफ बेजोस और फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।
A) मुकेश अंबानी
B) गौतम अदानी
C) रतन टाटा
D) जमशेदजी

Q: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सितंबर को किस शहर में सात राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
A) ग्वालियर
B) भोपाल
C) वाराणसी
D) उज्जैन
Q: विलियम रुतो ने सितंबर 2024 में किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी?
A) केन्या
B) कतर
C) किर्गिस्तान
D) अफगानिस्तान

Today Quiz
Q: दुनिया का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट नर्मदा नदी पर किस राज्य में बनाया गया है
A) राजस्थान
B)गुजरात
C) मध्य प्रदेश
D)उत्तर प्रदेश

Download PDF With Answer

Leave a Reply