Q: सैगेटेरियस A* (Sagittarius A*) जो हाल ही खबरों में रहा है क्या है
A) ब्लैक होल
B) आकाशगंगा
C) उल्का पिंड
D) उपग्रह
Q: निम्न में से किस को ‘रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ ब्रिटिश आर्किटेक्ट्स’ (RIBA) द्वारा ‘रॉयल गोल्ड मेडल, 2024 से सम्मानित किया गया है,
A) अर्जुन सिंह शेखावत
B) वीपी सिंह बदनोर
C) बालकृष्ण विट्ठलदास दोशी
D) कृष्ण कुमार कुमावत
Q: कैटलिन नोवाक किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुनी गई हैं।
A) म्यानमार
B) भूटान
C) हंगरी
D) कतर
Q: भारत और यूके के बीच व्यापार सुगमता के लिए भारत के निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक, जिस ने यूनाइटेड किंगडम की सेंटेंडर बैंक के साथ एक साझेदारी स्थापित की है।
A) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
B)आरबीआई बैंक
C) एसबीआई बैंक
D) आईसीआईसीआई बैंक
Q: भौतिक विज्ञानी जिनको हाल ही ‘टेम्पलटन पुरस्कार 2024’ से नवाजा गया ?
A) फ्रैंक विल्ज़ेक
B) रोजर सेमरी
C) लूईस वैसेर्ड
D) जॉन फेट्रिक
Q: भारतीय तीरंदाजों ने इराक के सुलेमानियाह में आयोजित एशिया कप 2024 स्टेज-2 में कुल कितने पदक जीते,
A) 14
B)15
C) 16
D)17
Q: सुशील चंद्रा के 14 मई को पद छोड़ने के बाद किस को अगले ‘मुख्य चुनाव आयुक्त’ के रूप में नियुक्त किया
A) आशीष कुमार
B) राजीव कुमार
C) संजीव कुमार
D)अमित सिंह
Q: निम्न में से किस कंपनी के एमडी और सीईओ के रूप में कैंपबेल विल्सन को चुना गया ?
A) एयर इंडिया
B) इंडिगो
C) स्पाइस जेट
D) जेट एयरवेज
Q: Apple को पछाड़ कोनसी कम्पनी दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी?
A) सऊदी अरामको
B) रिलायंस इंडस्ट्रीज
C) अमेजॉन
D) माइक्रोसॉफ्ट
Q: श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
A) रानिल विक्रमसिंघे
B) दिनेश गुनावर्दने
C) गोटबाया राजपक्षे
D)बेसिल राजपक्षे
Today Quiz
Q: निम्न में से किसे 2021 के सरस्वती सम्मान के लिए चुना गया था ?
A) रामदरश मिश्रा
B) रामकिशन द्विवेदी
C) घनश्याम दास
D) अनुज वाजपेयी