08 december 2022 dailycurrent affairs

Q: प्रतिवर्ष किस दिन को भारत में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है
A) 5 दिसंबर
B) 6 दिसंबर
C) 7 दिसंबर
D) 8 दिसंबर

Q: किस ने विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2022 में महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता है
A) मीराबाई चानू
B) एमसी मैरी कॉम
C) विनेश फोगाट
D) गीता फोगाट

Q: हर साल किस दिन को अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस के रूप में मनाया जाता है।
A) 5 दिसंबर
B) 6 दिसंबर
C) 7 दिसंबर
D) 8 दिसंबर

Q: दिसंबर 2022 को जारी फोर्ब्स एशिया के “नायकों की परोपकार सूची” के 16 वें संस्करण में किस भारतीय को शामिल किया गया
A) गौतम अडानी
B) शिव नादर
C) अशोक सूटा
D) उपरोक्त सभी

Q: बीबीसी की 2022 की 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची में किस भारतीय महिला को शामिल किया गया?
A) प्रियंका चोपड़ा,
B) सिरीशा बंदला,
C) गीतांजलि श्री
D) उपरोक्त सभी को

Q: किस बैंक ने सोची, रूस में आयोजित वित्तीय सुरक्षा के अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड में ईएजी( EAG) पुरस्कार प्राप्त किया
A) आईसीआईसीआई बैंक
B) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
C) पंजाब नेशनल बैंक
D) बैंक ऑफ बड़ौदा

Q: आम आदमी पार्टी की सदस्य जो हाल ही मे एमसीडी की पहली ट्रांसजेंडर सदस्य चुनी गई है?
A) बोबी
B) मीरा
C) सुमित्रा
D) ऐला जिय

Q: किस राज्य ने ‘टेक ईगल’ नाम के स्टार्टअप के साथ सझेदारी में एशिया के पहला ड्रोन डिलिवरी केंद्र एवं नेटवर्क की शुरुआत की है।
A) केरल
B) गुजरात
C) राजस्थान
D) मेघालय

 

Q: “ईयर इन सर्च 2022” शीर्षक वाली गूगल की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, शब्द जो लगातार तीसरे वर्ष शीर्ष ट्रेंडिंग विषय बना रहा।?
A) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)
B) cowin (कोविन )
C) द्रोपदी मुर्मू
D) आईसीसी
Q: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 7 दिसंबर को अपनी प्रमुख रेपो दर, या प्रमुख उधार दर को 35 आधार अंकों (bps) से बढ़ाकर कितना कर दिया,
A) 6.25%
B) 6.50%
C) 6.75%
D) 7.25%

 

Q: केरल सरकार ने किस को केरल कलामंडलम डीम्ड विश्वविद्यालय का कुलाधिपति नियुक्त किया।
A) मल्लिका साराभाई
B) PS श्रीधरण
C) K.S पिल्लाई
D) रामबाबू कल्याण

Q: किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने समुद्री लहरों से बिजली उत्पन्न करने वाली तकनीक विकसित की है
A) आईआईटी मद्रास
B) आईआईटी दिल्ली
C) आईआईटी रुड़की
D) आईआईटी मुंबई

 

Q: हाल ही मे किस को ओएनजीसी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
A) अरुण कुमार सिंह
B) शिवम शर्मा
C) अनुराग द्विवेदी
D) जितेंद्र बेरवा

TODAY QUIZ
Q: बीते दिनों केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहाँ एशिया के सबसे बड़े कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट का उद्घाटन किया
A) संगरूर, पंजाब
B) उज्जैन, मध्य प्रदेश
C) कोटा, राजस्थान
D) गांधीनगर, गुजरात

Download pdf with answer

Leave a Reply