Q: भारतीय वैज्ञानिकों ने देश में पहली बार किन दो जगहों बीच क्वांटम कुंजी वितरण (QKD) लिंक का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया?
(a) प्रयागराज और विंध्याचल
(b) हैदराबाद और वारंगल
(c) बेंगलुरु और मैसूर
(d) पुणे और उल्हासनगर
Q: वित्तीय स्थिरता एवं विकास परिषद (FSDC) की 25वीं बैठक की अध्यक्षता किसने की?
(a) गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक
(b) उपाध्यक्ष, नीति आयोग
(c) केंद्रीय वित्त मंत्री
(d) वाणिज्य और उद्योग मंत्री
Q: भारत-इजरायल इनोवेशन ब्रिज का दूसरा संस्करण फरवरी 2024 में कहां आरंभ किया गया?
(a) अहमदाबाद
(b) हैदराबाद
(c) चेन्नई
(d) बेंगलुरु
Q:: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने एक व्यापार समझौते के हिस्से के रूप में कहा भारत के बाहर अपनी पहली शाखा स्थापित करेगा?
A) यूएई
B) अमेरिका
C) रूस
D) जापान
Q: “हडल ग्लोबल 2024” के दौरान केरल स्टार्टअप मिशन ने किस कंपनी के साथ साझेदारी की है?
A)फेसबुक
B)ट्विटर
C)माइक्रोसॉफ्ट
D)गूगल
Q:: इनमे से कितने वर्षो के लिए के.एन. राघवन को इंटरनेशनल रबर स्टडी ग्रुप का नया अध्यक्ष चुना गया है?
A)2 वर्ष
B)3 वर्ष
C)5 वर्ष
D)6 वर्ष
Q: डिश टीवी इंडिया ने किस भारतीय क्रिकेटर को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की है।
A) रोहित शर्मा
B) ऋषभ पंत
C) विराट कोहली
D) सुरेश रैना
Q: केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्रालय, ने किस योजना के लिए लोकपाल ऐप लॉन्च किया है।
A) मनरेगा
B) पीएम सहरी आवास योजना
C) आयुष्मान भारत
D) उज्वल
Q: भारतीय नौसेना के बहुपक्षीय अभ्यास मिलन (MILAN) 2024 का नवीनतम संस्करण 25 फरवरी से कहा शुरू हो रहा है।
A) विशाखापत्तनम
B) वाराणसी
C) जोधपुर
D) जैसलमेर
Q:: राकेश शर्मा को किस बैंक के एमडी और सीईओ के रूप मे पुन: नियुक्ति दी गई है
A) आईसीआईसीआई बैंक
B) IDBI बैंक
C) यूनियन बैंक
D) एक्सिक्स बैंक
Q: मूडीज (Moody’s) ने चालू वर्ष 2024 में भारत के आर्थिक विकास के अनुमान को 7 प्रतिशत से संशोधित कर कितना प्रतिशत कर दिया है,
A) 7.5%
B) 8%
C) 8.5%
D) 9.5%
Q: हाल ही प्रकाशित एक नई पुस्तक ‘द ग्रेट टेक गेम’ के लेखक कौन है?
A) अर्जुन देसाई
B) अभिनव बिंद्रा
C) सुरही जैन
D) अनिरुद्ध सूरी
Today Quiz
Q: किस देश ने चिली को हराकर महिला हॉकी फील्ड चैंपियनशिप 2024 का अवार्ड जीता है
A) ब्राज़ील
B) भारत
C) रूस
D) अर्जेंटीना