18th June 2020 Hindi Current Affairs Download pdf

Q.इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट डेवलपमेंट ने हाल ही में विश्व प्रतिस्पर्धी सूचकांक जारी किया है। भारत ने इस सूचकांक में कौनसा स्थान हासिल किया है।
A) 42वां
B) 41वां
C) 36वां
D) 43वां

Q.भारत ने पशुपतिनाथ मंदिर परिसर के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए 2.33 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने के लिए किसके साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
A) श्रीलंका
B) नेपाल
C)भूटान
D)म्यांमार

Q.प्रतिवर्ष किस दिनको विश्व मरुस्थलीकरण व सूखा रोकथाम दिवस मनाया जाता है।
A) 15 जून
B)16 जून
C)17 जून
D) 18 जून

Q.कौन महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) के तहत श्रमिकों को सबसे अधिक रोजगार मुहैया कराने वाला राज्य बन गया है।
A) आंध्र प्रदेश
B) मध्य प्रदेश
C) उत्तर प्रदेश
D) राजस्थान

Q. किस सरकार ने COVID-19 महामारी के बीच राज्य में वापस लौटे आईटी पेशेवरों के लिए नौकरी पोर्टल ‘कर्मभूमि’ का शुभारंभ किया है
A) पश्चिम बंगाल
B) मध्य प्रदेश
C) उत्तर प्रदेश
D) राजस्थान
Q. उत्तर प्रदेश सरकार ने सेना और अर्धसैनिक बलों के शहीद की पत्नी एवं आश्रितों को दी जा रही 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि को बढ़ाकर कितना करने की घोषणा की
A)50 लाख रुपये
B) 70 लाख रुपये
C) 80 लाख रुपये
D) 90 लाख रुपये

Q. विश्व परिवार प्रेषण दिवस (International Day of Family Remittances) जिस दिन मनाया जाता है-
A) 15 जून
B)16 जून
C)17 जून
D) 18 जून

Q.संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन (UNCTAD) की वर्ल्ड इन्वेस्टमेंट रिपोर्ट 2020 के मुताबिक वर्ष 2019 में FDI को लुभाने के मामले में भारत जिस स्थान पर रहा-
A) 5th
B) 6th
C) 7th
D) 9th

Today Quiz
Q. देश की पहली मोबाइल वायरोलॉजी प्रयोगशाला किस शहर में स्थापित की गई है
A) नई दिल्ली
B) बेंगलुरु
C) हैदराबाद
D)जयपुर

Download pdf with answer

Leave a Reply