Q.हाल ही में न्यू इंडिया एश्योरेंस ( NIA) के महाप्रबंधक एस. एस. राजेश्वरी को किस के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पद के लिये चयनित किया गया है।
A) भारत पेट्रोलियम लिमिटेड
B) ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी
C) नेशनल थर्मल पावर कॉप.
D) इनमे से कोई नहीं
Q.भारतीय सेना की अधिकारी जिन को प्रतिष्ठित संयुक्त राष्ट्र सैन्य जेंडर एडवोकेट ऑफ द ईयर अवार्ड-2019 के लिये चुना गया है।
A) अश्वनी कौर
B) मेघना व्यास
C) मेजर सुमन गवनी
D) कर्मजीत बादल
Q.भारतीय बहु-उद्योग कंपनी ITC ने सनराइज़ फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की कितना प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया?
A) 40%
B) 100%
C) 34%
D) 80%
Q.संस्कृति मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (NMGA) द्वारा रामकिंकर बैज की 115वीं जयंती के अवसर पर वर्चुअल टूर का आयोजन किया गया। ये किस रुप मे प्रसिद्ध थे?
A) प्रतिष्ठित मूर्तिकार
B) अभिनेता
C) पत्रकार
D) इनमे से कोई नहीं
Q. किस राज्य सरकार ने लाख की खेती (Lac Farming) को कृषि गतिविधि घोषित करने के वन विभाग के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है।
A) हरियाणा
B) गुजरात
C)मध्य प्रदेश
D) छत्तीसगढ़
Q. ब्रिटिश लेखिका जे.के. राउलिंग ने अपनी नई बाल पुस्तक प्रकाशित की है, जिसका नाम….. ?
A) थर्ड वार ऑफ़ वर्ल्ड
B) द इकाबॉग
C) गोल्डन मेन
D) चिल्ड्वार
Q.किसने 2025 में लॉन्च किए जाने वाले स्पेस टेलीस्कोप का नाम बदलकर नैन्सी ग्रेस रोमन के सम्मान में “वाइड-फील्ड इन्फ्रारेड सर्वे टेलीस्कोप (WFIRST)” रखने की घोषणा की है
A) इसरो
B) स्पेसएक्स
C) नासा
D) इनमे से कोई नहीं
Q.सोशल मीडिया दिग्गज प्लेटफार्म जिसके द्वारा “CatchUp” नामक एक नया कॉलिंग एप्लिकेशन लॉन्च किया गया है
A) व्हाट्सएप
B)टिकटोक
C)फेसबुक
D) हेलो
Q.भारत सरकार ने प्रेम के नायर को किस देश में भारत का नया राजदूत नियुक्त करने की घोषणा की है।
A) नाइजर गणराज्य
B) चिली
C) ईरान
D) म्यांमार
Today Quiz
Q.दिसंबर 2019 में निम्न में से किसे दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया
A) अमिताभ बच्चन
B) विनोद खन्ना
C)दिलीप कुमार
D) सलमान खान