3 june 2022 daily current affairs

Q: हाल ही में भारतीय रेलवे (IR) ने कहाँ पर देश के फर्स्ट मूवेबल फ्रेशवॉटर टनल एक्वेरियम की स्थापना की है।
A) लखनऊ रेलवे स्टेशन
B) बांद्रा रेलवे स्टेशन
C) cst टर्मिनल
D) बंगलूरू रेलवे स्टेशन

Q: हाल ही में किस उड़िया कवि को ‘कुवेम्पु पुरस्कार 2020’ के लिये चुना गया है।
A) डॉ. राजेंद्र किशोर पांडा
B) अभिषेक मुखर्जी
C)गगनदीप मिश्रा
D) सूरज सोलंकी

Q: भारत में प्रतिवर्ष किस दिन को ‘नेशनल चार्टर्ड एकाउंटेंट्स दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
A) 1 जुलाई
B) 2 जुलाई
C)3 जुलाई
D)4 जुलाई

Q: किस इ कॉमर्स कंपनी ने ऑनलाइन कारोबार के लिए अपना नया एप्प ‘शॉप्सी’ (Shopsy) लॉन्च किया है।
A) अमेजॉन
B) फ्लिपकार्ट
C) पेटीएम
D) मंत्रा

Q:: किस बैंक ने देश भर के डॉक्टरों को श्रद्धांजलि देने के लिए महामारी के दौरान डॉक्टरों की अथक सेवा के लिए उनका आभार व्यक्त करने के लिए ‘सलाम दिल से’पहल शुरू की.
A) यूनियन बैंक
B) एसबीआई बैंक
C) पंजाब नेशनल बैंक
D) एचडीएफसी बैंक

Q: भारत का पहला स्वदेशी ड्रोन रक्षा गुंबद ‘इंद्रजाल (Indrajaal)’ किस कम्पनी द्वारा विकसित किया गया है
A) ग्रेने रोबोटिक्स
B) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
C)भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
D)इनमें से कोई

Q: किस ने 5 वीं पीढ़ी की लंबी दूरी की, सटीक-निर्देशित मिसाइल प्रणाली सी ब्रेकर का अनावरण किया है, जो 300 किलोमीटर की सीमा तक के लक्ष्यों कोभेदने मे सक्षम है
A) रूस
B) भारत
C) इजरायल
D) चीन

Q:: निम्न में से कौन से देश की क्रिकेट टीम भारत को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा वनडे मैच (428) हारने वाली दुनिया की पहली टीम बन गयी है?
A) श्रीलंका
B) इंग्लैंड
D) पाकिस्तान
D) ऑस्ट्रेलिया

Q:: नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नए प्रबंध निदेशक के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
A) राहुल सचदेवा
B) मोहन कुमार
C) सतीश अग्निहोत्री
D) कमलेश लुल्ला

Q:: हाल में मीडिया में उल्लेखित ‘मेंडेज प्रिंसिपल्स’ (Méndez Principles’) किस संदर्भ में चर्चा में था?
(a) शरणार्थी और मेजबान देश में उनके अधिकार
(b) रिपोर्टिंग में नस्लवाद और पूर्वाग्रह
(c) नैदानिक ​​परीक्षणों में नैतिक मानक
(d) जांच और सूचना एकत्र करना

Today Quiz
Q. बीते दिनों जारी सतत विकास रिपोर्ट के संदर्भ में भारत का कौन सा स्थान रहा है
A) 121वां
B) 120वां
C) 119वां
D) 118वां

download pdf with answer

Leave a Reply