9 march 2022 daily current affairs

Q: भारत ने किसके साथ द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास स्लिनेक्स (SLINEX ) का नौवाँ संस्करण विशाखापत्तनम में आयोजित किया जा रहा है।
A) रूस
B)जापान
C)श्रीलंका
D) चीन

Q: आईआरएस अधिकारियों के लिए राष्ट्रीय स्तर के विश्व स्तरीय प्रशिक्षण संस्थान के लिए राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर एवं नारकोटिक्स अकादमी की आधारशिला कहां रखी गई?
(a) वेदारण्यम
(b) पेरम्बलुर
(c) जामखंडी
(d) पालसमुद्रम

Q: हाल में कन्याकुमारी वन्यजीव अभयारण्य में खोजी गयी ‘ग्लाइकोस्मिस एल्बीकार्पा’ किसकी नई प्रजाति है?
(a) गुलाब
(b) बेरी
(c) सूरजमुखी
(d) इलायची

Q: किस संगठन ने ‘मोनोलिथिक माइक्रोवेव इंटीग्रेटेड सर्किट्स (MMICs)’ विकसित किया है, जिसका उपयोग EOS 04 के रडार इमेजिंग सैटेलाइट मॉड्यूल में किया गया है?
(a) डीआरडीओ
(b) इसरो
(c) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
(d) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड

Q: किस को 2018-19 और 2020-21 के लिए इस्पात राजभाषा पुरस्कार में प्रथम पुरस्कार मिला
A) कोल इंडिया लिमिटेड
B)हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
C) भारत पैट्रोलियम
D) राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड

Q: इनमें से कौन भारत की 23वीं महिला ग्रैंडमास्टर बनी है?
A) सुचेता दलाल
B) हरमनप्रीत कौर
C) प्रियंका नुटक्की
D) साक्षी साहू

Q: निम्न में से सही कथन को चुनिए
A) नारी शक्ति पुरस्कार भारत में महिलाओं के लिए सर्वोच्च नागरिक सम्मान है
B) हाल ही 29 महिलाओं को इस पुरस्कार से सम्मानित किया
C) यह पुरस्कार छह संस्थागत और दो व्यक्तिगत श्रेणियों में दिए जाते हैं
D) उपरोक्त सभी सही है

Q: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
A) 10 अप्रैल
B) 12 अगस्त
C) 8 मार्च
D) 18 नवंबर

Q: फाइनेंशियल ऐक्शन टास्क फोर्स ने इस बार भी किस देश को ग्रे लिस्ट में बरकरार रखा है?
A) नेपाल
B) पाकिस्तान
C) चीन
D) बांग्लादेश

Q: पाकिस्तान के किस पूर्व राष्ट्रपति का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है?
A)आरिफ अल्वी
B) रफीक तरार
C)आसिफ अली जरदारी
D)परवेज़ मुशर्रफ़

Q: श्रम और रोजगार मंत्रालय (MoL&E) ने प्रधान मंत्री श्रम योगी मान-धन योजना (PM-SYM) के तहत कौनसा कार्यक्रम शुरू किया है
A) डोनेट-ए-पेंशन
B) अपना देश अपना रोजगार
C) गांव और रोजगार
D) कोई नहीं

Q: SBI ने किस को शुरुआती 3 साल की अवधि के लिए डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर (DMD) के स्तर पर डिजिटल बैंकिंग का अपना ग्रुप हेड नियुक्त किया है।
A) अभिषेक कहर
B) आशीष रहसे
C) विजय शर्मा
D) नितिन चुघ

Today Quiz
Q: आठवी हिंद महासागर संवाद की मेजबानी किस देश ने की है
A) भारत
B)चीन
C)रूस
D)अमेरिका

Download PDF With Answer

Leave a Reply