हाल ही में, भारत सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के अंतर्गत अपनी ग्रामीण आवास योजना को बढ़ाने के लिये देश भर में कच्चे घरों का सर्वेक्षण शुरू करके और आवास सखी मोबाइल ऐप लॉन्च करके महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
भारत-यूएई द्विपक्षीय निवेश संधि (BIT) के अंतर्गत भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के निवेशकों के लिये स्थानीय समाधान की समापन अवधि (Exhaustion Period) को पाँच वर्ष से घटाकर तीन वर्ष कर दिया है।
विश्व कपास दिवस (7 अक्तूबर 2024) के अवसर पर वस्त्र मंत्रालय ने भारतीय कपास निगम और CITI के साथ संयुक्त रूप से सम्मेलन की मेज़बानी की, जिसका विषय था “सूती वस्त्र मूल्य शृंखला को आकार देने वाले मेगाट्रेंड्स”।
हाल ही में भारतीय वायु सेना (IAF) की 92वीं वर्षगाँठ चेन्नई के मरीना बीच पर एयर शो के साथ मनाई गई।, विषय है “भारतीय वायु सेना: सक्षम, सशक्त, आत्मनिर्भर”
विश्व डाक दिवस (World Post Day) प्रत्येक वर्ष 9 अक्टूबर को मनाया जाता है। भारत में पहला पोस्ट ऑफिस कोलकाता में 1774 में खोला गया था
स्पेन के महान फुटबॉल खिलाड़ी आंद्रेस इनिएस्ता ने 22 वर्षों के शानदार करियर के बाद पेशेवर फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस हर साल 10 अक्टूबर को मनाया जाता है, जिसे सबसे पहले 1992 में विश्व मानसिक स्वास्थ्य महासंघ (WFMH) द्वारा प्रारंभ किया गया था…
भारतीय नौसेना में शामिल हुआ दूसरा सबसे बड़ा स्वदेशी सर्वे पोत ‘निर्देशक’ (यार्ड 3026), को प्राप्त किया है। यह पोत गहरे जल के हाइड्रोग्राफिक मानचित्रण के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है।
साल 2024 के केमिस्ट्री के नोबेल प्राइज से किसे सम्मानित किया गया- डेविड बेकर, डेमिस हसाबिस और जॉन एम. जम्पर
किसे हाल ही में फ्रांस में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया- संजीव कुमार सिंगला
इस वर्ष भौतिकी का नोबेल पुरस्कार किसे प्रदान किया गया- जॉन हॉपफील्ड और ज्योफ्री हिंटन
नेस्ले इंडिया के नए MD के रूप में किसे चुना गया है- मनीष तिवारी
किसे हाल ही में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया गया है- सनथ जयसूर्या