Q.लेबनान की राजधानी बेरूत में अगस्त 2020 में विस्फोट के लिए निम्नलिखित में से क्या जिम्मेदार था?
A) पीईटीएन
B) फॉस्फोजिप्सम
C) टेट्राइल
D) अमोनियम नाइट्रेट
Q.हाल ही प्रकाशित पुस्तक “RAW: A History of India”s Covert Operations” किसके द्वारा लिखी गई है।
A) नरेंद्र तोमर
B) यतीश यादव
C) राजेंद्र योगी
D) सौरभ झा
Q.बाजार नियामक सेबी (SEBI) के अध्यक्ष के रूप में अजय त्यागी के कार्यकाल को कितने समय के लिए ओर आगे बढ़ा दिया गया है।
A) 1 साल
B) 15 महीने
C) 18 महीने
D) 2 साल
Q.भारत ने सतत विकास लक्ष्यों के प्रति अपनी विकासात्मक प्राथमिकताओं में विकासशील राष्ट्रों का समर्थन करने की अपनी प्रतिबद्धता के अंतर्गत, भारत-संयुक्त राष्ट्र विकास साझेदारी निधि में कितनी राशि दी है।
A) USD 15.5 मिलियन डॉलर
B) USD 25.5 मिलियन डॉलर
C) USD 35.5 मिलियन डॉलर
D) USD 45.5 मिलियन डॉलर
Q.राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा को किस राज्य /यूटी का नया उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है।
A) नई दिल्ली
B) हरियाणा
C) जम्मू-कश्मीर
D) गुजरात
Q. 6 अगस्त को निम्न में से कोनसा दिवस मनाया गया है
A) हिरोशिमा डे
B) नागाशाकी दिवस
C) किसान रक्षा दिवस
D) नागरिकता दिवस
Q.अमेरिकी कंप्यूटर इंजीनियर – विलियम किर्क इंग्लिश का हाल ही निधन हो गया, जो दुनिया के पहले कंप्यूटर………. के सह-आविष्कारक थे,
A) पॉइंटर
B) जॉयस्टिक
C) माउस
D) कीबोर्ड
Q.हाल ही में जिस देश द्वारा जारी नया राजनीतिक नक्शा में जम्मू कश्मीर-लद्दाख-जूनागढ़ को अपना हिस्सा दिखाया गया है
A) पाकिस्तान
B) नेपाल
C) चीन
D) श्री लंका
Q.हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज जो बना-
A) इयोन मोर्गन
B)विराट कोहली
C) डुप्लिसिस
D) किरण पोलार्ड
Q.हुरुन ग्लोबल यूनिकॉर्न-2020 की सूची में भारत एक पायदान फिसलकर कौन से स्थान पर पहुच गया है?
A)दुसरे स्थान
B)तीसरे स्थान
C)चौथे स्थान
D)पांचवे स्थान
Q.हरियाणा में भी पंचायती चुनाव में महिलाओं के लिए कितने फीसदी सीटें अब आरक्षित करने की घोषणा की गयी है?
A)20 फीसदी सीटें
B)30 फीसदी सीटें
C)40 फीसदी सीटें
D)50 फीसदी सीटें
Today Quiz
Q. वैश्विक real-estate पारदर्शिता सूचकांक 2020 में भारत का रैंकिंग क्या है
A) 34th
B) 35th
C) 36th
D) 37th