7 april 2022 daily current affairs pdf with answer

Q: हुरुन रिचेस्ट सेल्फ वूमेन इन द वर्ल्ड 2024 के संदर्भ मे सही कथन चुने ?
A)बीजिंग की वू यजुन ने सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है
B)भारतीय महिलाओं में नायका की सीईओ ,संस्थापक फाल्गुनी नायर को शीर्ष 10 महिलाओं की सूची में रखा गया
C)हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा प्रकाशित इस सूची का 12वांँ संस्करण है।
D) उपरोक्त सभी सही है

Q: हाल ही में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 का लोगो, शुभंकर, जर्सी और एंथम लॉन्च किया गया। यह इवेंट 24 अप्रैल, 2024 से किस राज्य में आयोजित किया जाएगा
A) कर्नाटक
B) ओड़िशा
C) बिहार
D) राजस्थान

Q: सरस्वती सम्मान से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. प्रो रामदरश मिश्रा को सरस्वती सम्मान, 2021 के लिए उनके कविता संग्रह ‘में तो यहां हूं’ के लिए चुना गया है।
2. सरस्वती सम्मान हर साल किसी भारतीय नागरिक द्वारा किसी भी भारतीय भाषा में लिखे गए और पिछले 10 वर्षों के भीतर प्रकाशित उत्कृष्ट साहित्यिक कृति को दिया जाता है।
3. यह पुरस्कार के के बिड़ला फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है।
4. सभी सही है

Q: हाल में किस देश में भारतीय आर्थिक क्षेत्र ( IEZ) की स्थापना के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए?
(a) बांग्लादेश
(b) नेपाल
(c) मालदीव
(d) श्रीलंका

 

Q: पाकिस्तान के संविधान के किस अनुच्छेद के तहत डिप्टी स्पीकर ने इमरान खान सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया?
(a) अनुच्छेद 4
(b) अनुच्छेद 5
(c) अनुच्छेद 7
(d) अनुच्छेद 9
Q: हाल ही में वर्ष 2024 के 64वें वार्षिक ग्रैमी पुरस्कारों का आयोजन लास वेगास में किया गया। इसमें पुरस्कार जीतने वाले दो भारतीयों के नाम क्या हैं?
(a) फाल्गुनी शाह और राजा कुमारी
(b) कर्श काले और रिकी केज
(c) फाल्गुनी शाह और रिकी केज
(d) राजा कुमारी और कर्श काले

 

Q: श्री मंदिर परिक्रमा परियोजना (SMPP) के तहत किस मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है?
(a) काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी
(b) जगन्नाथ मंदिर, पुरी
(c) बृहदेश्वर मंदिर, तंजावुर
(d) महाबलीपुरम मंदिर
Q: भारतीय जनता पार्टी (BJP Foundation Day) निम्न में से किस दिन स्थापना दिवस मनाता है?
A)10 जनवरी
B) 12 मार्च
C) 6 अप्रैल
D)18 नवंबर

 

Q: हाल ही में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा किस सेवा पोर्टल को लॉन्च किया गया है?
A)किसान सेवा पोर्टल
B) ब्रॉडकास्ट सेवा पोर्टल
C) डिजिटल सेवा पोर्टल
D) रेडियो सेवा पोर्टल

Q: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नीदरलैंड की यात्रा पर पीले ट्यूलिप फूल की एक प्रजाति का नाम क्या रखा गया
A)मैत्री
B) भारती
C) इंडिका
D) हिदुस्ट

Q: किस के द्वारा लिखित “डिकोडिंग इंडियन बाबूडोम” नामक एक नई पुस्तक का विमोचन किया गया है?
A) अश्विनी श्रीवास्तव
B) कैलाश भूप्ति
C) रामनाथ सिंह
D) विजय गोयल

Q: भारत सरकार ने किस को भारत का नया विदेश सचिव नियुक्त किया है
A) अनिल मल्होत्रा
B) कपिल सिंधु
C) सौरभ देसाई
D) विनय मोहन क्वात्रा

Q: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने राज्य के 13 नए जिलों का उद्घाटन किया। नतीजतन, राज्य में कुल जिले होंगे?
A) 26
B) 27
C) 29
D) 31

Today Quiz
Q: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज महिला खिलाड़ी एश्ले बार्टी जिन्होंने हाल ही खेल करियर से संन्यास की घोषणा की है किस खेल से संबंधित है
A) टेनिस
B) क्रिकेट
C) वेटलिफ्टिंग
D) हॉकी

Download PDF With Answer

Leave a Reply