Q. किस ने हाल ही में घोषणा की कि उसके इन्जेन्यूटी हेलीकाप्टर को मंगल की सतह पर सफलतापूर्वक उतारा गया
A) नासा
B) इसरो
C) DRDO
D) स्पेसएक्स
Q: भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने एस.ए. बोबडे द्वारा की गई सिफारिश को स्वीकार करते हुए किस को भारत के 48वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है।
A) न्यायमूर्ति नथालपति वेंकट रमण
B) न्यायमूर्ति D.k. दास
C) न्यायमूर्ति सूचित शर्मा
D) न्यायमूर्ति वीरेन राव
Q: प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों में से एक, WazirX ने हाल ही में NFT के लिए भारत का पहला मार्केटप्लेस लॉन्च किया, NFT का पूर्ण रुप है
A) Non-Fungible Tokens
B) NON Funding Test
C) Non False Tokens
D) Native Falls token
Q हाल ही मे कौन BCCI भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के नए प्रमुख बन गए हैं,
A) शब्बीर हुसैन शेखामंद खंडवाला
B) मुहमद अली खान
C) सूय्रा डेनियल
D) आशिष पांडे
Q. हाल ही हुईं घोषणा अनुसार 2024 एआईबीए पुरुष विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप की मेजबानी कौन करेंगा
A) भारत
B) जापान
C) ताशकंद
D) ब्रिटेन
Q: विश्व बैंक ने किस राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की प्रबंधन क्षमता और गुणवत्ता में सुधार के लिए 32 मिलियन अमरीकी डालर की परियोजनाओं को मंजूरी दी है
A) हरियाणा
B) राजस्थान
C) केरल
D) मिज़ोरम
Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट अधिनियम, 1881 की कौनसी धारा के तहत अंबेडकर जयंती (14 अप्रैल) पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
A) धारा 25
B) धारा 26
C) धारा 27
D) धारा 28
Q: 6 अप्रैल को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)विकास और शांति के लिए खेल का अंतर्राष्ट्रीय दिवस
B)विकास और शांति के लिए समझोते का अंतर्राष्ट्रीय दिवस
C)विकास और शांति के लिए शिक्षा का अंतर्राष्ट्रीय दिवस
D)विकास और शांति के लिए व्यापार का अंतर्राष्ट्रीय दिवस
Q: अप्रैल 2024 में छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर में किस नक्सल समूह ने 22 सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर की?
(a) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) जनशक्ति
(b) क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन
(c) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
(d) पीपल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी
Q: डीआरडीओ ने निम्नलिखित में से किसकी रक्षा के लिए एक उन्नत शैफ प्रौद्योगिकी विकसित की है?
(a) नौसेना जहाजों की सुरक्षा के लिए
(b) सीमाओं पर तैनात सेना के जवान
(c) मिसाइलें
(d) रक्षा प्रतिष्ठानों के कंप्यूटर
Q: जी गॉर्डन लिड्डी, जिनका हाल ही में निधन हो गया, निम्नलिखित में से किस घोटाले से संबंधित थीं?
(a) वाटरगेट घोटाला
(b) पनामा पेपर घोटाला
(c) अगस्ता हेलीकॉप्टर
Q: फाम मिन्ह चिन्ह किस देश के नए प्रधान मंत्री हैं?
(a) लाओस
(b) थाईलैंड
(c) म्यांमार
(d) वियतनाम
Today Quiz
Q. देश के पहले फूल प्रसंस्करण केंद्र की स्थापना किस राज्य में की गई है
A) हरियाणा
B)कर्नाटक
C) उत्तर प्रदेश
D) राजस्थान