6 march 2022 daily current affairs pdf

Q: यूक्रेन के खिलाफ रूसी आक्रमण पर संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. 141 सदस्यों ने संकल्प के पक्ष में मतदान किया।
2. भारत मतदान के दौरान अनुपस्थित रहा
3. 5 देशों ने प्रस्ताव के खिलाफ मतदान कर रूस का समर्थन किया
4. सभी सही है

Q: 31वें बिहारी पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?
(a) मोहनकृष्ण बोहरा
(b) मधु कांकरिया
(c) मनीषा कुलश्रेष्ठ
(d) नंद किशोर आचार्य

Q: मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस का आयोजन मार्च 2024 में कहां किया गया?
(a) हेलसिंकी
(b) सिडनी
(c) बार्सिलोना
(d) लंदन

Q: कौन सा केंद्रीय मंत्रालय अम्ब्रेला स्कीम “प्रवासियों और प्रवासियों की राहत और पुनर्वास” लागू कर रहा है?
(a) विदेश मंत्रालय
(b) वित्त मंत्रालय
(c) गृह मंत्रालय
(d) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय

Q: नाइट फ्रैंक की वेल्थ रिपोर्ट 2024 के अनुसार, वर्ष 2021 में अरबपतियों की आबादी के मामले में भारत की रैंकिंग क्या है?
(a) तीसरी
(b) दूसरी
(c) चौथी
(d) पांचवीं

Q: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत-अमेरिका सैन्य सहयोग समूह एमसीजी का 19वां संस्करण आगरा में आयोजित किया गया।
2. मार्च 2024 में गुजरात में ‘सागर परिक्रमा 2024’ का उद्घाटन किया गया।
3. उपरोक्त सभी सही है
4. केवल 1 सही है

Q: किस को 7वें भारत उद्योग जल सम्मेलन और फिक्की जल पुरस्कारों के 9वें संस्करण में ‘विशेष जूरी पुरस्कार ‘ से सम्मानित किया गया है
A) स्वच्छ गंगा के लिए राष्ट्रीय मिशन (गंगा कायाकल्प)
B) जल जीवन मिशन स्कीम
C) हर घर जल कार्यक्रम
D) इनमे से कोई नहीं

Q: भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री जिन को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।
A) सोनम कपूर
B) विद्या बालन
C) करीना कपूर
D) कोई नहीं

Q: किस को जेट एयरवेज का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है।
A) संजीव कपूर
B) रिद्धिमा शाह
C) गर्वित पटेल
D) सुभम देसाई

Q: किस देश के महान स्पिनर शेन वार्न (Shane Warne) का 52 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
A) न्यूज़ईलैंड
B) ऑस्ट्रेलिया
C) श्रीलंका
D) पाकिस्तान

Q: भारतीय रेलवे द्वारा किस नाम से एक स्वचालित ट्रेन टक्कर (train Collision) रोधी प्रणाली लॉन्च कि है।
A) स्टॉप ट्रैन
B) नॉन – कॉलिंशन
C) रक्षक
D) कवच

Today Quiz
Q: इलो वील्सन जिनका बीते दिनों निधन हो गया, किस के जनक कहे जाते थे?
A) शिक्षा
B) पर्यावरण
C) विज्ञान
D) जैव- विविधता

Download PDF With Answer

Leave a Reply