Q. जनजातीय मामले मंत्रालय के तहत कार्यरत ट्राइफेड ने किस राज्य में ट्राइफ़ूड पार्क स्थापित करने के लिए अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
A) मध्य प्रदेश
B) बिहार
C) राजस्थान
D) केरल
Q. के-9 जर्नल, जिसे हाल ही में जारी किया गया था, किस क्षेत्र से संबंधित है?
A) बाल अपराध
B) महिला अपराध
C) पुलिसिंग
D) पर्यावरण
Q. हाल ही किस को अखिल भारतीय शतरंज संघ (All India Chess Federation) का नया अध्यक्ष चुना गया
A) रोहित गहलोत
B) सोनू देसवाल
C) संजय कपूर
D) अजित कुमार
Q: हाल ही कोनसी कम्पनी दुनिया की मोस्ट वैल्युएबल ट्व-व्हीलर कंपनी बन गई
A) यामहा मोटर्स
B) बजाज ऑटो
C) हीरो मोटर्स
D) टीवीएस
Q: एशियाई विकास बैंक (ADB) ने किस शहर में बिजली वितरण प्रणाली को आधुनिक बनाने और अपडेट करने के लिए 100 मिलियन डॉलर (लगभग 730 करोड़ रुपये) का ऋण प्रदान करने की घोषणा की है।
A) लखनऊ
B) तिरूवनन्तपुअरम
C) बेंगलुरु
D) भोपाल
Q: जिसने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 05 जनवरी को कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन किया-
A) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
B) राजनाथ सिंह
C) पीयूष गोयाल
D) निर्मला सीतारमन
Q: जिस राज्य के पौंग बाँध में रहस्यमय परिस्थितियों में 1700 से अधिक प्रवासी पक्षियों की मौत हो गई है
A) हिमाचल प्रदेश
B) बिहार
C) राजस्थान
D) केरल
Q: वह देश जिसने हाल ही में पाकिस्तानी महिलाओं के लिए मलाला यूसुफजई अधिनियम पारित किया है-
A) रूस
B) नेपाल
C) चीन
D) अमेरिका
Q. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस की वैक्सीन के वैक्सीनेशन के लिए कौन सा एप्प लांच किया है?
A)कोवैक्सीनेशन
B)कोविडनेशन
C)कोविन
D)डिस्ट्रीनेशन
Q. भारत ने चक्रवात प्रभावित किस देश को हाल ही में राहत सामग्री भेजी है?
A)इंडोनेशिया
B)अफ्रीका
C)फिजी
D)श्री लंका
Q: हाल ही में किस देश ने Sars-CoV-2 के यूके-वैरिएंट को सफलतापूर्वक आइसोलेट और कल्चर किया है?
A)जापान
B)भारत
C)पाकिस्तान
D)भूटान
Q: निम्नलिखित में से कौन से कथन अंटार्कटिका में 40 वाँ भारतीय वैज्ञानिक अभियान के बारे में सही हैं ?
A)भारत ने 4 जनवरी, 2024 को अंटार्कटिका के लिए 40 वां वैज्ञानिक अभियान लॉन्च किया।
B)पोत एमवी वासिली गोलोविन इस यात्रा का हिस्सा है।
C) नेशनल सेंटर फ़ॉर पोलर एंड ओशन रिसर्च (INCOIS) संपूर्ण भारतीय अंटार्कटिक कार्यक्रम का प्रबंधन करता है।
D) उपरोक्त सभी सही है
Today Quiz
Q. किस भारतीय पहलवान को स्पोर्ट्स पर्सन अवार्ड्स 2020 के लिए चुना गया है
A) गीता फोगाट
B) सुशील कुमार
C) बजरंग पुनिया
D) बबिता फोगाट