27 june 2022 daily current affairs pdf

Q: हाल ही पिनाका रॉकेट का सफल परीक्षण किया, के संदर्भ मे सही कथन चुने
A)यह 45 किलोमीटर तक मार करने मे सक्षम है
B)यह एक स्वदेशी मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्च सिस्टम है।
C) इसे DRDO द्वारा विकसित किया गया है।
D) उपरोक्त सभी सही है

Q: हाल ही मे स्मार्ट सिटी अवार्ड्स 2020 की घोषणा ‘स्मार्ट सिटीज मिशन’ के तहत की गई। जिसमे कौनसा राज्य शीर्ष पर रहा
A) उत्तर प्रदेश
B) बिहार
C)राजस्थान
D)हरियाणा

Q: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अनुसार भारत का पहला स्वदेशी विमान वाहक (IAC) जिसको 2024 में कमीशन किया जाएगा।
A) INS कुरंज
B) INS चक्र
C) INS रक्षक
D) INS विक्रांत

Q: श्री सत्येन वैद्य को हाल ही में किस न्यायालय में अपर न्यायाधीश नियुक्त किया गया है?
A)दिल्ली उच्च न्यायालय
B)राजस्थान उच्च न्यायालय
C)कोलकाता उच्च न्यायालय
D)हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय

Q: 26 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)अत्याचार के पीड़ितों के समर्थन में अंतर्राष्ट्रीय दिवस
B)विश्व प्रशीतन दिवस
C)नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस
D)तीनो दिवस

Q: हाल ही में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) और आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (OECD) की एक संयुक्त पहल टैक्स इंस्पेक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स को भूटान में शुरू किया गया। किसको इसमें भागीदार के रूप में चुना गया
A) चीन
B)जापान
C)भारत
D) रूस

Q: हाल ही में तस्करी के कारण खबरों में रहा ‘बंगाल मॉनिटर’ या ‘कॉमन इंडियन मॉनिटर’ क्या है?
(a) कछुए की एक प्रजाति
(b) छिपकली की एक प्रजाति
(c) पैंगोलिन की एक प्रजाति
(d) मर्मोट की एक प्रजाति

Q: भारत का पहला सामुद्रिक मध्यस्थता केंद्र कहां स्थापित जा रहा है?
(a) गुरुग्राम
(b) हैदराबाद
(c) मुंबई
(d) गांधीनगर

Q: टाइम्स हायर एजुकेशन यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 के अनुसार भारत का सर्वश्रेष्ठ संस्थान कौन सा है?
(a) आईआईटी इंदौर
(b) आईआईटी रोपड़
(c) आईआईटी पलक्कड
(d) आईआईटी गांधीनगर

 

Q: जून 2024 में ग्रीन हाइड्रोजन पर दो दिवसीय ब्रिक्स कार्यशाला का आयोजन किस संगठन ने किया?
(a) एचपीसीएल
(b) ओएनजीसी
(c) गेल
(d) एनटीपीसी

Q: भारत में कितने दिव्यांग खेल केंद्र स्थापित किए जाएंगे?
(a) दो
(b) पांच
(c) आठ
(d) दस

TODAY Quiz
Q. नकली दवाओं और उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगाने के लिए किस ने ऑपरेशन पेंजिआ -14 शुरू किया
A) डीआरडीओ
B) यूनिसेफ
C) यूनेस्को
D) इंटरपॉल

Download PDF With Answer

Leave a Reply