6 dec 2020 Daily Current Affairs PDF Download

Q.नीती आयोग ने हाल ही में अक्टूबर 2020 के महीने के लिए आकांक्षात्मक जिलों की रैंकिंग जारी की है। मिजोरम के किस जिले ने इस रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है
A) जोबनेर
B) ममित
C) करोल
D) लाटेर

Q. 4-5 दिसंबर 2020 को भारतीय और किस नौसेना ने PASSEX 2020 अभ्यास का आयोजन किया।
A) जापान
B) चीन
C) नेपाल
D) रूस

Q. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन पर लिखी गई “40 Years with Abdul Kalam- Untold Stories” किताब का विमोचन किया है। इस पुस्तक के लेखक है ?
A) डॉ. ए.शिवथानु पिल्लई
B)चेतन भगत
C) सुमित्रा महाजन
D) नरेंद्र बिस्ट

Q.भारतीय मूल की अमेरिकी युवा वैज्ञानिक और आविष्कारक जिन को प्रतिष्ठित टाइम मैगज़ीन द्वारा पहले ‘Kid of the Year’ अवार्ड के लिए चुना गया है।
A) निशा लउकेरी
B) महोनी लेखतोई
C) गीतांजलि राव
D) निर्मला जैमन

Q. मानव कल्याण, खाद्य सुरक्षा और पारिस्थितिकी प्रणालियों के महत्वपूर्ण मिट्टी की गुणवत्ता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल किस दिन को विश्व मृदा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
A) 3 दिसंबर
B) 4 दिसंबर
C) 5 दिसंबर
D) 6 दिसंबर
Q. किस दिन को विश्वभर में सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस” मनाया जाता है.
A) 3 दिसंबर
B) 4 दिसंबर
C) 5 दिसंबर
D) 6 दिसंबर

Q. उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने हाल ही में किस स्वर्गीय प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए एक स्मारिका डाक टिकट जारी किया है?
A)श्री आई. के. गुजराल
B)अटल बिहारी वाजपेयी
C)पी वी नरसिम्हा
D) चन्द्र शेखर

Q. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के उपलक्ष्य में कोलकाता में नवनिर्मित “माजेरहाट ब्रिज” का नाम बदलकर कर दिया है।
A) सुभाष ब्रिज़
B) नेताजी ब्रिज़
C) जय हिंद पुल
D) इनमे से कोई नहीं

Today Quiz
Q. अक्टूबर माह में पानी की गुणवत्ता का परीक्षण करने के लिए किस राज्य सरकार ने ‘ लैब ऑन व्हील’ शुरुआत की
A) बिहार
B) राजस्थान
C) हरियाणा
D) केरल

Download PDF With Answer

Leave a Reply