6 april 2022 daily current affairs pdf

Q: 1919 को मुंबई से लंदन की यात्रा करने वाले प्रथम भारतीय फ्लैग मर्चेंट पोत ‘एस. एस. लॉयल्टी की पहली यात्रा की स्मृति में किस दिन को राष्ट्रीय समुद्री दिवस मनाया है
A) 3 अप्रैल
B) 4 अप्रैल
C) 5 अप्रैल
D) 6 अप्रैल

Q: किस केंद्रीय मंत्रालय ने प्रधानमंत्री विरासत का संवर्धन (PM VIKAS) योजना शुरू की है?
(a) संस्कृति मंत्रालय
(b) अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय
(c) शिक्षा मंत्रालय
(d) सूचना और प्रसारण मंत्रालय

Q: किस देश ने विश्व का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक क्रूज शिप लॉन्च किया है?
(a) चीन
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) ब्राजील
(d) थाईलैंड

Q: ग्लोबल वार्मिंग के खिलाफ कार्रवाई को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय समूह के सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) सुनीता नारायण
(b) कार्तिकेय साराभाई
(c) सुमैरा अब्दुलालिक
(d) अरुणाभा घोष

Q: नेपाल के प्रधानमंत्री की अप्रैल 2024 में भारत यात्रा के दौरान निम्नलिखित में से कौन से कदम उठाये गए?
1. सोलू कॉरिडोर 132 केवी पावर ट्रांसमिशन लाइन का उद्घाटन किया गया।
2. जयनगर और कुर्था के बीच 35 किलोमीटर लंबी सीमा पार यात्री ट्रेन सेवा का उद्घाटन किया गया।
3. उपरोक्त दोनों सही है
4. केवल 1 सही है

Q: ‘अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन’ (ISA) के फ्रेमवर्क समझौते’ पर हस्ताक्षर करने वाला 105वां सदस्य देश बन गया है।
A) श्री लंका
B) रूस
C) चीन
D) नेपाल

Q: हाल में किस उद्देश्य से भारत में छह नई और दुर्लभ संदर्भ सामग्री (रेफेरेंस मटेरियल्स) को स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है?
(a) जल शुद्धिकरण के लिए
(b) डोपिंग रोधी विश्लेषण के लिए
(c) हाइड्रोकार्बन अन्वेषण के लिए
(d) जैविक खेती के लिए

Q: ‘टेम्पल 360’ वेबसाइट, जहां कोई भी भारत के किसी कोने से किसी भी समय और कहीं से भी अपनी पसंद के मंदिर का दर्शन कर सकता है, का शुभारंभ किसने किया?
(a) श्री एम वेंकैया नायडू
(b) श्री नरेंद्र मोदी
(c) श्री अमित शाह
(d) श्रीमती मीनाक्षी लेखी

Q: अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) के प्रशासन और प्रबंधन पर परिषद की स्थायी समिति में उपाध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) सुश्री अपराजिता शर्मा
(b) सुश्री सुवर्णा मिश्रा
(c) सुश्री सुलेखा आनंद
(d) श्री वर्षा जोशी

Q: विकास कुमार को हाल ही में किस मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है?
A)कोच्ची मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन
B)दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन
C)मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन
D)कानपूर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन

Q: किस के द्वारा लिखित “क्वीन ऑफ़ फायर” नामक एक नई पुस्तक हाल ही जारी हुई है
A) देविका रंगाचारी
B) सौरभ तिवारी
C) अमिताभ घोष
D) जुम्पा लाहिरी

 

Today Quiz
Q: आईएसएसएफ (ISSF) विश्व कप 2024 में भारत ने कुल कितने पदक जीते
A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

Download PDF With Answer

Leave a Reply