27th April 2020 Daily Current Affairs Hindi

Q. भारतीय वैज्ञानिकों ने हाल में ‘एसएन 2010केडी’ के संदर्भ में शोध किया है। ‘SN 2010kd’ क्या है?
A) एनारोबिक बैक्टीरिया
B) शरीर में पाया जाने वाला विषाणु
C) एक सुपरनोवा
D) कंप्यूटर बग
Q.हाल में खबरों में रहा GI Tag सृजित देवनहल्ली पॉमेलो फल को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है?
A) जंगली जलेबी
B) सुइमुई
C) उकोता
D) चकोता

Q.स्टार स्पोर्ट्स ने किसे आईपीएल का ‘सभी समयों में सबसे महान’ (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) कैप्टन घोषित किया है?
A) रोहित शर्मा
B) एम.एस.धोनी
C) गौतम गंभीर
D) शेन वार्ने

Q. महिलाओं को मास्क बनाकर आय अर्जित करने हेतु किस राज्य में ‘जीवन शक्ति योजना’ आरंभ किया गया?
A) राजस्थान
B) मध्य प्रदेश
C) उत्तर प्रदेश
D) बिहार

Q.बाजार में अनुपलब्ध दवाइयां रोगियों के घर तक सीधे पहुंचाने के लिए किस राज्य में ‘धनवतंरी’ योजना आरंभ की गई है?
A) उत्तर प्रदेश
B) कर्नाटक
C) असम
D) पश्चिम बंगाल

Q. पूर्व क्रिकेटर ग्रीम वॉटसन का निधन हाल ही मे हो गया, जो की किस देश के प्रसिद्ध क्रिकेटर है
A) ऑस्ट्रेलिया
B) भारत
C) इंग्लैंड
D) पाकिस्तान

Q. किस ने 25 अप्रैल को मुख्य सतर्कता आयुक्त (CVC) के रूप में शपथ ली
A) गणेश पॉल
B) राजीव मेहरा
C) संजय कोठारी
D) अजित कुमार

Q. किस राज्य मे सड़क परिवर्तन परियोजना (HPSRTP) के लिए विश्व बैंक ने 585 करोड़ रुपये की मंजूरी दी
A) हिमाचल प्रदेश
B) हरियाणा
C) गुजरात
D) राजस्थान

Q.ग्राम पंचायत स्तर पर बेहतर योजना बनाने और क्रियान्वयन के लिए पंचायत पुरस्कार 2020 किस की 3 पंचायतों को दिया गया
A) जम्मू और कश्मीर
B) हरियाणा
C) गुजरात
D) राजस्थान
Q.अशोक लेलैंड कंपनी ने हिंदुजा लीलैंड फाइनेंस में कितनी % हिस्सेदारी हासिल की
A) 8.5%
B) 3.36%
C) 5.4%
D) 9.5%

Today Quiz
Q. बीते दिनो एक ओवर मे 6 छक्के लगा कर चर्चा मे रहे खिलाडी लिओ कार्टर किस देश के है
A) ब्राज़ील
B) इंग्लैंड
C) नूज़ीलैण्ड
D) श्री लंका

Download pdf with answer

Leave a Reply