5-6 October 2020 Daily Current Affairs PDF

Q.4 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)विश्व पशु दिवस
B)विश्व हांथी दिवस
C)विश्व बाघ दिवस
D)विश्व पक्षी दिवस

Q.महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक स्वदेश निर्मित लेजर गाइडेड एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) का सफल परीक्षण किया गया, जिसकी मारक क्षमता कितनी है
A) 3 किलोमीटर
B) 4 किलोमीटर
C) 5 किलोमीटर
D) 6 किलोमीटर

Q. 3 अक्तूबर, को भारत द्वारा परमाणु सक्षम शौर्य मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया। यह किस मिसाइल समूह से संबंधित है।
A) जे-मिसाइल समूह (J-Missile Group)
B) के-मिसाइल समूह (K-Missile Group)
C) एल-मिसाइल समूह (L-Missile Group)
D) एम-मिसाइल समूह (M-Missile Group)

Q. हाल ही में भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा स्थापित डीएसटी-इंस्पायर फैकल्टी फेलोशिप (DST) ने उस प्रणाली की खोज की है जिसके द्वारा ज़ो संक्रमण (Xoo Infection) से निपटा जा सकता है।, ज़ो संक्रमण किस फसल से सम्बंधित है ?
A) कपास
B) जौ
C) गन्ना
D) चावल

Q. कौन भारतीय 7 अक्तूबर, 2020 को प्रतिष्ठित ’डेयरिंग सिटीज़ 2020’ (Daring Cities 2020) सम्मेलन में बोलने वाले दुनिया भर के पाँच नेताओं में से एक होंगे।
A) नरेंद्र मोदी
B) अरविंद केजरीवाल
C) राजनाथ सिंह
D) योगी आदित्य नाथ
Q. विश्वभर में किस दिन को विश्व शिक्षक दिवस (World Teachers Day) मनाया जाता है।
A) 1 अक्टूबर
B) 2 अक्टूबर
C) 3 अक्टूबर
D) 05 अक्टूबर

Q.उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि हाथरस दुष्कर्म मामले की जाँच के तहत पॉलीग्राफ और नार्को परीक्षण किये जाएंगे।, पॉलीग्राफ किस प्रकार का टेस्ट है
A) लाइ डिटेक्टिंग टेस्ट
B) आरएनए टेस्ट
C) डीएनए टेस्ट
D) ब्लड टेस्ट

Q. मोदी ने 5 अक्टूबर को RAISE 2020 – ‘Responsible AI for Social Empowerment’ नामक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर एक वैश्विक आभासी शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया। इसका आयोजन किसके द्वारा किया जा रहा है
A) इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
B) नीति आयोग
C) उपरोक्त दोनों द्वारा
D) रक्षा मंत्रालय

Q.गांधी जयंती पर, भारत ने किस देश में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में संगठनों को 41 एम्बुलेंस और 6 स्कूल बसें दान कीं।
A) भूटान
B) सूडान
C) नेपाल
D) म्यांमार
Q.अक्टूबर के पहले सोमवार को विश्व भर में विश्व आवास दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व आवास दिवस 5 अक्टूबर को मनाया जा रहा है, इस बार कि थीम क्या है।
A) Housing for All-A better Urban Future
B) Share your home to poor
C) House for all
D) Target Poor house

Q.केंद्रीय उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास (DoNER) राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने “Discovering the Heritage of Assam” शीर्षक वाली बुक का विमोचन किया है, जिसे किसके द्वारा लिखा गया है
A) सौम्या दिनकर
B) अनुपम खैर
C) अमिताभ बच्चन
D) पद्मपाणी बोरा
Q.फिजियोलॉजी या मेडिसिन में नोबेल पुरस्कार 2020 के लिए किस को हेपेटाइटिस C वायरस की खोज के लिए प्रदान किया गया।
A) हार्वे जे. अल्टर (अमेरिका),
B)चार्ल्स एम. राइस (अमेरिका)
C) माइकल ह्यूटन (ब्रिटेन)
D) उपरोक्त सभी को

Q.भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने किस को 01 अक्टूबर 2020 से अपने नए मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) के रूप में नियुक्ति की है
A) रघुवर सोलंकी
B) अर्पणा जैमन
C) रोबिन रस्तोगी
D) चरणजीत सिंह अत्रा

Q.स्वच्छ भारत पुरस्कार 2020 में किस राज्य को पहला स्थान प्राप्त हुआ है?
A) बिहार
B) पंजाब
C) झारखंड
D) गुजरात

Q.एचडीएफसी बैंक के चीफ मार्केटिंग ऑफीसर (CMO) रवि संथानम को फोर्ब्स की ‘वर्ल्ड्स मोस्ट इंफ्लूएंशियल सीएमओ’ सूची में कौन सा स्थान मिला है?
A)21वां स्थान
B)27वां स्थान
C)35वां स्थान
D)39वां स्थान

Q.आईएसीसी ने ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड्स के तहत किसे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया है?
A)अमिताभ बच्चन
B)रतन टाटा
C)सुंदर पिचाई
D)मुकेश अम्बानी

Today Quiz
Q. बीते दिनो किस दिन को विश्व अंगदान दिवस मनाया गया था
A) 12 अगस्त
B) 13 अगस्त
C) 14 अगस्त
D) 15 अगस्त

dOWNLOAD pdf wITH Answer 

Leave a Reply