5-6 November 2022 daily current affairs pdf download

Q: किसे ने विश्व पहेली चैंपियनशिप (WPC) में 11 साल की कोशिश के बाद भारत के लिये पहला रजत पदक जीता है।
A) प्रसन्ना शेषाद्रि
B) रितिका गोस्वामी
C) पीवी सिंधु
D)साइना नेहवाल

Q: चार भारतीय संस्थानों के वैज्ञानिकों के सहयोग से विकसित ‘कॉर्डी गोल्ड नैनोपार्टिकल्स’ ने जर्मनी से एक अंतरराष्ट्रीय पेटेंट अर्जित किया है। उपयोग क्या है?
A) शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने
B) कोरोनावायरस के प्रभाव को कम करना
C) खून की कमी को पूरा करना
D) शरीर में दवा वितरण को तेज करना

Q: विश्व सुनामी जागरूकता दिवस हर साल _____को मनाया जाता है।
A] 3 नवंबर
B) 4 नवंबर
C) 5 नवंबर
D) 6 नवंबर

Q: भारत सरकार के अनुसार, ऐबॉक क्लस्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन (एसपीएमआरएम) के तहत पूरा होने वाला पहला क्लस्टर कौन सा है ।
A) आइजोल, मिजोरम
B) पुणे, महाराष्ट्र
C) बेंगलुरु, कर्नाटक
D) जयपुर, राजस्थान

Q: केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारत और किस के बीच द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने और सांस्कृतिक संबंधों को गहरा करने की घोषणा की
A) ब्राज़ील
B) श्रीलंका
C) नेपाल
D) किर्गिस्तान

Q: सेना कमांडरों का सम्मेलन किस शहर में 7-11 नवंबर के बीच भारतीय सेना के लिए भविष्य की रूपरेखा तैयार करने के लिए आयोजित किया जाएगा।
A) बेंगलुरु
B) पुणे
C) वाराणसी
D) नई दिल्ली

Q: हाल ही में किसने पहली बार एशियाई स्क्वाश टीम चैंपियनशिप जीती ?
A) भारतीय महिला टीम
B) श्रीलंकाई महिला टीम
C) भारतीय पुरुष टीम
D) रूसी पुरुष टीम

 

Q: प्रसिद्द मलयालम उपन्यासकार जिन को वर्ष 2024 के लिए प्रतिष्ठित एज़ुथाचन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
A) आर बालाकृष्णन
B) पिआर श्रीजेश
C) के सुब्रमण्यम
D) सेतु (ए. सेतुमाधवन)

Q: डॉ मोहम्मद इरफान अली इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे, किस देश के राष्ट्रपति है
A) म्यानमार
B) किर्गिस्तान
C) सूडान
D) गुयाना

Q: यूपी में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने शुरू की लखपति दीदी योजना शुरू की है
A) उत्तराखंड
B) राजस्थान
C) उत्तर प्रदेश
D) बिहार

Q: उच्च शिक्षण संस्थानों के मूल्यांकन और प्रत्यायन को मजबूत करने के लिए सरकार ने किस सिमिति की स्थापना की
A) शरद कुमार समिति
B) केवियन् सिमिति
C) RS सिमिति
D) राधाकृष्णन समिति

Q: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किस शहर में 15वीं सीआईआई एग्रो टेक-2024 का उद्घाटन किया
A) वाराणसी
B) लखनऊ
C)चंडीगढ़
D)जोधपुर

Q: प्रमुख साइकिलिंग प्रतियोगिताओं में से एक, ट्रैक एशिया कप-2024, 25 से 28 नवंबर तक किस राज्य में आयोजित किया जाएगा।
A) केरल
B) गुजरात
C) बिहार
D) तमिलनाडु

Q: किस ने गुजरात के मुंद्रा में दुनिया की सबसे ऊंची (‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ से भी ऊंची) पवन टरबाइन स्थापित की है।
A) टाटा पावर लिमिटेड
B) रिलायंस पावर लिमिटेड
C) अदानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड
D) भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड

Q: भारतीय ग्रैंडमास्टर जिन्होंने दिल्ली में आयोजित एशियाई महाद्वीपीय शतरंज चैंपियनशिप में क्रमशः ओपन और महिला वर्ग में खिताब जीता ।
A) आर प्रज्ञानानंद और पी वी नंदीधा
B) विश्वनाथन आनंद और एस विजयलक्ष्मी
C) अभिमन्यु मिश्रा और पद्मिनी राउत
D) लियोन मेंडोंका और हम्पी कोनेरू

Q: यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत को सबसे सस्ती विनिर्माण लागत वाले सर्वश्रेष्ठ देशों की रैंकिंग में कौनसा स्थान मिला है।
A) 30वां
B) 31वां
C) 33वां
D) 34वां

Q: कर्नाटक गायक, संगीतकार, जिन को फ्रांस सरकार के सर्वोच्च सम्मान, शेवेलियर डी ल’ऑर्ड्रे डेस आर्ट्स एट डेस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
A) अनामिका वंगमेई
B) तृष्णा श्रीवली
C) कृति वंगचुम
D) अरुणा साईराम

Today Quiz
Q: इंग्लैंड के लिसेट क्रिकेट ग्राउंड का नाम किस भारतीय के नाम पर रखा गया है
A) राहुल द्रविड़
B)रोहित शर्मा
C) विराट कोहली
D) सुनील गावस्कर

Download PDF With Answer

Leave a Reply