4 November32022 daily current affairs

Q:किस तारीख को देश भर में छठा ‘राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस’ मनाया गया।
A) 1 नवंबर
B) 2 नवंबर
C) 3 नवंबर
D) 4 नवंबर

Q: केंद्रीय विद्युत, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने पाकल दुल जलविद्युत परियोजना में मरुसुदर नदी के डायवर्सन का उद्घाटन किया गया, जो स्थित है?
A) केरल
B) तमिलनाडु
C) जम्मू -कश्मीर
D) राजस्थान

Q: किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘Deep Dive Online Training Program’ शुरू किया?
A) रक्ष मंत्रालय
B) पर्यावरण मंत्रालय
C) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय
D) पशुपालन व डेयरी बोर्ड

Q: P1135.6 वर्ग के सातवें भारतीय नौसेना का फ्रिगेट जिसे रूस के कैलिनिनग्राद में यंतर शिपयार्ड में लॉन्च किया?
A) त्रिशूल
B) वज्र
C) रक्षक
D)तुशील

Q: बधिरों की किस टीम ने फ्रांस के पेरिस वर्साय में आयोजित विश्व बधिर जूडो चैम्पियनशिप में पहला स्थान हासिल किया।
A) केरल
B) तमिलनाडु
C) जम्मू -कश्मीर
D) राजस्थान

Q:किस ने “जॉन लैंग: वांडरर ऑफ हिंदोस्तान, स्लैंडरर ऑफ हिंदोस्तानी, लॉयर फॉर द रानी” नामक पुस्तक लिखी।
A) जुम्पा लाहिरी
B) चवता देसाई
B) अधीर रंजन
D) अमित रंजन

Q: मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने 18 क्रिकेटरों की सूची जारी की है, जिन्हें एमसीसी पुरस्कार क्लब की मानद आजीवन सदस्यता के लिए चुना गया था। इस सूची में 2 पूर्व भारतीय क्रिकेटर है –
A) हरभजन सिंह और जवागल श्रीनाथ
B) राहुल द्रविड़ और गौतम गंभीर
C) अश्विन पटेल और रहाने
D) सचिन और धोनी

Q: किस राज्य ने वार्षिक द्वितीय राष्ट्रीय जनजातीय नृत्य महोत्सव 2024 मनाया है
A) छत्तीसगढ़
B) तमिलनाडु
C) जम्मू -कश्मीर
D) राजस्थान

Q:: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में कितनी भाषाओं में आम बोलचाल वाले वाक्य सीखने में मदद के लिए “संगम ऐप” लांच किया है?
A)7 भाषाओं
B)14 भाषाओं
C)22 भाषाओं
D)35 भाषाओं

 

Today Quiz
Q: बीते दिनों मनाया गया नुआखाई पर्व किस राज्य का है?
A) ओडिशा
B) तमिलनाडु
C) जम्मू -कश्मीर
D) राजस्थान

Download PDF With Answer

Leave a Reply