31 jan 2022 daily current affairs pdf

Q: स्वच्छता स्टार्ट-अप चैलेंज से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है।
2. इस चैलेंज में भारत में पंजीकृत स्टार्ट-अप्स और फ्रांसीसी उद्यमी हिस्सा ले सकते हैं।
3.इसकी शुरुआत स्टार्ट-अप्स को आगे आने और कचरा प्रबंधन क्षेत्र में परिवर्तन के लिए की गई
D) उपरोक्त सभी सही है

Q: किस राज्य ने एक अध्यादेश के जरिए लोकायुक्त अधिनियम 1999 की धारा 14 में संशोधन का प्रस्ताव रखा है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) तमिलनाडु
(c) तेलंगाना
(d) केरल
Q: किस राज्य के दक्षिण मौबुआंग गांव को आदर्श ओडीएफ प्लस गांव घोषित किया गया है?
(a) मेघालय
(b) मिजोरम
(c) मणिपुर
(d) नागालैंड

Q: स्वदेशी विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए न्यूनतम सुरक्षा और गुणवत्ता आवश्यकताओं को सुनिश्चित करने के लिए किस मंत्रालय ने ‘ड्रोन प्रमाणन योजना’ अधिसूचित की है?
(a) गृह मंत्रालय
(b) रक्षा मंत्रालय
(c) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(d) नागरिक उड्डयन मंत्रालय

Q: किस मंत्रालय ने आजादी का महोत्सव के हिस्से के रूप में स्वतंत्रता संग्राम की भारत की गुमनाम नायिकाओं पर एक सचित्र पुस्तक का विमोचन किया?
(a) संस्कृति मंत्रालय
(b) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
(c) गृह मंत्रालय
(d) रक्षा मंत्रालय

Q: भारत ने जनवरी 2024 में किस देश के साथ स्वास्थ्य अनुसंधान में सहयोग की संभावना के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) जर्मनी
(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) फ्रांस
(d) जापान

Q: मिलिना साल्विनी, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस देश में कथकली और अन्य भारतीय शास्त्रीय कलाओं की सद्भावना राजदूत थीं?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) नॉर्वे
(c) जर्मनी
(d) फ्रांस

Q: हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ओपन 2024 (महिला एकल वर्ग ) का खिताब किसने जीता है?
A. एश्ले बार्टी
B. डेनिएल कॉलिन्स
C. एलिस फर्नाडिज
D. इनमे से कोई नहीं

Q: हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ओपन 2024 (मेन्स एकल वर्ग ) का खिताब किसने जीता है?
A. राफेल नडाल
B. डेनिएल कॉलिन्स
C. डेनियल मेदवेदेव
D. इनमे से कोई नहीं

Q हाल ही की खबरों में रहा NeoCov को क्या है
A) कोविड-19 वैक्सीन
B) कोविड-19 टेस्ट किट
C) कोविड-19 का नया वेरिएंट
E) इनमे से कोई नहीं

 

Q: देश का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल ‘केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल’ अब सेना की तर्ज पर हर वर्ष किस दिन को ‘सीआरपीएफ डे’ समारोह आयोजित करेगा।
A) 15 मार्च
B) 16 मार्च
C) 18 मार्च
D) 19 मार्च

Q: भारती एयरटेल और किस कंपनी ने भारत के डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र के विकास में तेजी लाने के लिए एक साझेदारी समझौते की घोषणा की है?
A. फेसबुक
B. गूगल
C. माइक्रोसॉफ्ट
D. ट्विटर

Q: हाल ही में किस देश ने तेल रिसाव के कारण पर्यावरण आपातकाल की घोषणा की है?
A. इराक
B. पेरू
C. अफगानिस्तान
D. जापान

Q: सामाजिक कार्यकर्ता और किस भाषा के प्रसिद्ध लेखक “अनिल अवचट” का हाल ही में निधन हो गया है?
A)उर्दू
B)तमिल
C)तेलगु
D)मराठी

Q: भारत के किस पूर्व वित्त सचिव, ने हाल ही में “द $ 10 ट्रिलियन ड्रीम” नामक अपनी पहली पुस्तक की घोषणा की है?
A)बिमल जालान
B)अरविंद मायाराम
C)सुभाष चंद्र गर्ग
D)आर पी वटल

Q निम्न में से किस तेल शोधन और ईंधन विपणन कंपनी ने पुष्प कुमार जोशी को नया अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नामित किया है?
A)हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
B)भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
C)इंडियन आयल पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
D)ओएनजीसी

Today Quiz
Q: दिसंबर में प्रकाशित पुस्तक “नॉट जस्ट क्रिकेट : ए रिपोर्टर्स जर्नी” किसके द्वारा लिखी गई है
A) मुकुल रोहतगी
B) अनिल कुँअर
C) प्रदीप मैगजीन
D) संदीप भक्सी

Download PDF With Answer

Leave a Reply