30 October 2022 Daily Current Affairs

Q: किस ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी को अपनी पुस्तक ‘एम्स में एक जंग लड़ते हुए’ की एक प्रति भेंट की है।
A) निर्मला सीतारमण
B)पीयूष गोयल
C)योगी आदित्यनाथ
D) रमेश पोखरियाल ‘निशंक’
Q: क्रिकेट ऑलराउंडर रेयान टेन डोशेट ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, किस देश के खिलाड़ी है?
A) इंग्लैंड
B)पाकिस्तान
C)अफ़गानिस्तान
D) नीदरलैंड
Q:: एक नया भारतीय तटरक्षक जहाज ( ICGS) ‘सार्थक (Sarthak)’ राष्ट्र को समर्पित किया गया है।, का निर्माण किसके द्वारा किया गया?
A) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड
B) भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
C) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
D) इनमें से कोई नहीं
Q: इंटरनेट के उपयोग का जश्न मनाने के लिए दुनिया भर में हर साल किस दिन को अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेट दिवस मनाया जाता है।
A) 27 अक्टूबर
B) 28 अक्टूबर
C)29 अक्टूबर
D)30 अक्टूबर
Q:: विश्व सोरायसिस दिवस (World Psoriasis Day) प्रत्येक वर्ष किस तारीख को मनाया जाता है?
A)   19 अक्टूबर को
B)    19 नवंबर को
C)   29 अक्टूबर को
D)    29 नवंबर को
Q: फेसबुक कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कंपनी का नाम बदलकर क्या कर दिया है?
A)   META
B)   LUNA
C)    RAVE
D)   FBOK
Q: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल कितने वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है?
A)  2 वर्ष
B)    4 वर्ष
C)   3 वर्ष
D)    1 वर्ष
Q: सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पेगासस जासूसी मामले की जांच के लिए गठित समिति के अध्यक्ष कौन हैं?
(a) न्यायमूर्ति जस्ती चेलमेश्वर
(b) न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष
(c) न्यायमूर्ति आर.वी. रवींद्रन
(d) न्यायमूर्ति अमिताभ रॉय
Q: जलवायु प्रौद्योगिकी निवेश (ग्लोबल क्लाइमेट टेक इन्वेस्टमेंट ट्रेंड) में भारत की रैंकिंग क्या है?
(a) चौथी
(b) छठी
(c) आठवीं
(d) नौवीं
Q: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किन दो जगहों पर मोबाइल अस्पताल स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) चेन्नई और दिल्ली
(b) बेंगलुरु और कोलकाता
(c) चंडीगढ़ और मुंबई
(d) दिल्ली और तिरुवनंतपुरम
Q: ‘इंडिया वर्सेज यूकेः द स्टोरी ऑफ एन अनप्रीसिडेंट डिप्लोमैटिक विन’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) विजय केशव गोखले
(b) सैयद अकबरुद्दीन
(c) शिवशंकर मेनन
(d) एस जयशंकर
Q:: हाल में खोजा गया ट्राइगोनोप्टेरस कोरोना (Trigonopterus corona) किसकी नई प्रजाति है?
(a) मछली
(b) मेंढक
(c) सांप
(d) बीटल
Q:: अवैध शराब व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए किस राज्य में ‘ऑपरेशन रेड रोज’ शुरू किया गया था?
(a) बिहार
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) पंजाब
Today Quiz
Q: बीते दिनों भारतीय नौसेना ने किसके साथ जॉइंट एक्साइज मालाबार 2024 का आयोजन किया
A) रॉयल ऑस्ट्रेलियन नेवी
B) जापान मैरिटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स
C) यूनाइटेड स्टेट्स नेवी

D) उपरोक्त सभी के साथ

Download PDF With Answer

Leave a Reply