30 August 2022 Daily current affairs pdf

Q: राष्ट्रीय खेल दिवस को भारत में प्रत्येक वर्ष किस दिन को हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित करने के रूप में आयोजित किया जाता है,
A) 27 अगस्त
B)28 अगस्त
C) 29 अगस्त
D) 30 अगस्त

Q:हाल ही में भारत-अमेरिका संयुक्त विशेष बलों ने वज्र प्रहार 2024 के 13वें संस्करण का आयोजन कहाँ किया।
A) बकलोह, हिमाचल प्रदेश
B) सरनपुर, उत्तराखंड
C) मानपुर, राजस्थान
D) सुल्तानपुर, कश्मीर

Q: एशिया कप 2024 के संदर्भ में सही कथन कौन सा है
A) एशिया कप का आयोजन युएई (UAE) में किया जा रहा है
B) इसका मेज़बान श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड है।
C) भारत ने अब तक 7 बार एशिया कप जीता है
D) उपरोक्त सभी

Q: किस ने भारतीय ओलंपिक संघ के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला?
A) दिनेश कुमार
B) नविन लरिक
C) अर्जुन सिंह
D) आदिल सुमरिवाला

 

Q: किस मंत्रालय ने देशभर के 75 केंद्रों पर स्मार्ट इंडिया हैकाथान-2024 (Smart India Hackathon 2024) का शुभारंभ किया है।
A) पर्यावरण मंत्रालय
B) रक्षा मंत्रालय
C) शिक्षा मंत्रालय
D) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

 

Q: कौन सा भारतीय खिलाड़ी टी20i में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने ?
A) रोहित शर्मा
B) विराट कोहली
C) सुरेश रैना
D)अजिंक्य रहाणे

Q: कौन भारतीय खिलाड़ी तीनों प्रारूप में 100 मैच खेलने वाले पहले प्लेयर बने?
A) रोहित शर्मा
B) विराट कोहली
C) सुरेश रैना
D)अजिंक्य रहाणे

Q: “आर्टेमिस-1” किस देश का मून लैंडिंग मिशन है जिसके तहत चन्द्रमा पर मानव अनुकूलता की जांच की जायेगी ?
A) रूस,
B) जापान
C) भारत
D) अमेरिका

Q: अमेरिका डेटा इंटेलिजेंस फर्म “द मॉर्निंग कंसल्ट” सर्वे 2024 के अनुसार दुनिया के 22 देश के नेताओं में सबसे लोकप्रिय नेता कौन चुने गए ?
A) डोनाल्ड ट्रंप
B) जो बिडन
C) बराक ओबामा
D) नरेंद्र मोदी

 

Q:: भारत की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और रक्षा के लिए किस कंपनी ने यूनेस्को के साथ समझौता किया ?
A) टाटा ग्रुप
B)हीरो मोटर्स
C) हुंडई मोटर्स
D) रॉयल एलफिल्ड

Q: नि: संतान महिलाओं को आईवीएफ इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए किस राज्य सरकार ने “वात्सल्य योजना” शुरू किया ?
A) सिक्किम
B) बिहार
C)राजस्थान
D) मध्य प्रदेश

Q: ईरान में आयोजित एशियाई अंडर 18 चैंपियनशिप 2024 में भारतीय पुरुष वॉलीबाल टीम ने किस देश को हराकर 14 साल बाद कांस्य पदक जीता ?
A) भारत
B)अमेरिका
C) चीन
D) दक्षिण कोरिया

Today Quiz
Q: बीते दिनों गुस्तावो पेट्रो किस देश के पहले वामपंथी राष्ट्रपति चुने गए ?
A) किर्गिस्तान
B) कोलंबिया
C) म्यानमार
D) कतर

Download PDF With Answer

Leave a Reply