29 may 2020 Current Affairs Hindi PDF Download

Q.हाल ही में ‘गूगल प्ले स्टोर’ ने ‘बेव क्यू’ (Bev Q) एप को मंज़ूरी दे दी जिसका उपयोग कौनसा राज्य शराब वितरित करने के लिये करेगा
A) हरियाणा
B)गुजरात
C)केरल
D) राजस्थान

Q. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 46वें G-7 शिखर सम्मेलन की घोषणा की। जिसका मेजबान शहर कौनसा है
A)कैंप डेविड
B) सिंगापूर
C) बीजिंग
D) दिल्ली

Q.प्रतिवर्ष किस दिन को ‘विश्व डुगोंग दिवस’ मनाया जाता है।
A) 26 मई
B)27 मई
C)28 मई
D) 29 मई
Q.हाल में किस फसल/फल की बीमारी के संदर्भ में ‘ट्रॉपिकल रेस-4’ चर्चा में रही?
A) संतरा
B) टमाटर
C) केला
D) गेहूं

Q.भारत ने किस देश को टिड्डी नियंत्रण कार्यक्रम के लिए मैलाथियान टेक्निकल निर्यात किया है?
A) अफगानिस्तान
B) ईरान
C) दक्षिण अफ्रीका
D) मालदीव

Q.भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक ने किस राज्य में राजमार्गों के निर्माण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
A) केरल
B)महाराष्ट्र
C) तमिलनाडु
D)उत्तराखंड

Q. किसने पर्सपेक्टिव एविएशन कॉम्प्लेक्स फॉर लॉन्ग रेंज एविएशन (PAKDA) प्रोग्राम के तहत अपना पहला स्टेल्थ बॉम्बर विमान बनाया है।
A) चीन
B)जापान
C) रूस
D)भारत

Q. किस दिन को विश्व भूख दिवस के रूप में मनाया जाता है।
A) 26 मई
B)27 मई
C)28 मई
D) 29 मई

Q.मार्कोस ट्रायजो को निम्न मे से किसका का अगला अध्यक्ष चुना गया है।
A) एशियाई विकास बैंक
B) विश्व बैंक
C) नाबार्ड बैंक
D) न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी)

Today Quiz
Q. बीते दिनों 500 टी20 मैच खेलने वाले पहले बल्लेबाज कौन बने
A)रोहित शर्मा
B)किरण पोलार्ड
C) क्रिस गेल
D) विराट कोहली

Download pdf with answer

Leave a Reply