29 march 2022 daily current affairs

Q. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कितने हजार रन बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए है?
A)5 हजार
B)10 हजार
C)15 हजार
D)20 हजार

Q: डब्ल्यूडब्ल्यूई के मुताबिक, किस भारतीय रेसलर को हॉल ऑफ फेम 2024 में शामिल किये जाने की घोषणा की गयी है?
A)सुशिल कुमार
B)दिलीप सिंह राणा
C)गीता फोघट
D)बबिता फोघाट

Q: केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. विजयराघवन का कार्यकाल कितने वर्ष के लिए बढ़ा दिया है?
A)1 वर्ष
B)2 वर्ष
C)3 वर्ष
D)4 वर्ष

Q: नासा के क्यूरियोसिटी रोवर ने हाल ही में किस ग्रह के ऊपर से गुजरने वाले पृथ्वी जैसे बादलों की आश्चर्यजनक वीडियो फुटेज भेजी है?
A)बुध ग्रह
B)मंगल ग्रह
C)शुक्र ग्रह
D)शनि ग्रह

Q: इसोबर इंडिया और मार्क्स एंड स्पेंसर ने हाल ही में किस बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए अभियान शुरू किया है?
A)एड्स
B)ब्रेस्ट कैंसर
C)टीबी
D)कोरोना वायरस

Q: अभ्यास डेजर्ट फ्लैग-VI के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
A)इसकी मेजबानी यूएई ने किया।
B)भारतीय वायु सेना ने पहली बार इसअभ्यास में भाग लिया।
C)इस अभ्यास में भारत के सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों ने भी भाग लिया।
D) उपरोक्त सभी सही है

Q: विश्व टीबी दिवस 2024 पर किस राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश को टीबी मुक्त घोषित किया गया?
(a) गोवा
(b) केरल
(c) लक्षद्वीप
(d) अंडमान और निकोबार

Q: शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणि उद्यान का उद्घाटन किस शहर में हुआ?
(a) प्रयागराज
(b) वाराणसी
(c) गोरखपुर
(d) लखनऊ

Q: भारतीय बीमलाइन परियोजना किन दो देशों की संयुक्त संयुक्त परियोजना है?
(a) भारत और जापान
(b) भारत और फ्रांस
(c) भारतीय और संयुक्त जलयान
(d) भारत और इज़राइल

Q: हाल ही में समाचार में उल्लेखित तिग्रे क्षेत्र (Tigray region) किस देश में स्थित है?
(a) सीरिया
(b) यमन
(c) ईरान
(d) इथियोपिया

Today Quiz
Q.हाल ही क़ाज़ा कलास को किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री चुना गया था
A) म्यांमार
B) कतर
C) एस्टोनिआ
D) सूडान

Download PDF With Answer

Leave a Reply