28 dec 2021 daily current affairs

Q: दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद को समाप्त करने में मदद करने वाले नोबेल शांति पुरस्कार विजेता जिनका 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
A) अमीर खुसरो
B) आर्कबिशप डेसमंड टूटू
C) मारगरेट आस्कवा
D) लेम्बो डेमसन

.
Q: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस शहर में डीआरडीओ के रक्षा प्रौद्योगिकी परीक्षण केंद्र और ब्रह्मोस विनिर्माण केंद्र की आधारशिला रखी।
A) वाराणसी
B) जयपुर
C) लखनऊ
D) रांची

Q: विश्व संगीत तानसेन (World Sangeet Tansen) उत्सव का 97वां संस्करण किस शहर में शुरू हुआ?
A) ग्वालियर
B) जयपुर
C) लखनऊ
D) रांची

Q: किस ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के साथ एकीकृत भारत का पहला स्वास्थ्य लॉकर लॉन्च किया है।
A) मयंत्रा
B) डॉकप्राइम टेक
C) बजाज फिन्सर्व
D) महिंद्रा टैक

Q: किस ने अपने उपन्यास, किंत्सुगी (Kintsugi) के लिए फिक्शन की सर्वश्रेष्ठ पुस्तक के लिए सुशीला देवी पुरस्कार 2021 जीता है,
A) विद्या चौधरी
B) कीर्ति जैन
C) अनुकृति उपाध्याय
D) सुरभि चौहान

Q: भारत की पहली स्वदेश निर्मित मिसाइल कार्वेट जिस को विशाखापत्तनम में 32 साल की सेवा के बाद सेवामुक्त कर दिया गया
A) INS कलवरी
B) INS खुकरी (P49)
C) INS तृषाप
D) INS खंडेरी

Q: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने किस की आत्मकथा “द टर्नओवर विजार्ड – सेवियर ऑफ थाउज़न्ड्ज़” नामक पुस्तक का विमोचन किया।
A) निर्मला सीतारामण
B) पीएम मोदी
C) राजनाथ सिंह
D) अरूप रॉय चौधरी

Q: पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने अंतर्राष्ट्रीय फंड ट्रांसफर को सक्षम करने के लिए किस के साथ समझौता किया
A) गूगल पे
B) इण्डिमांय
C) मनीग्राम
D) फेडेक्स

Q:: हाल ही में किस टीम ने तमिलनाडु को हराकर पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है?
A)पंजाब
B)दिल्ली
C) हिमाचल प्रदेश
D)झारखंड

Q: श्रीलंका जल्द ही ‘त्रिंकोमाली तेल टैंक फार्म’ को संयुक्त रूप से विकसित करने के लिए किस देश के साथ लंबे समय से चले आ रहे समझौते पर हस्ताक्षर करने जा रहा है?
A) चीन
B) रूस
C) नेपाल
D)भारत

Today Quiz

Q: एमी हंटर जो बीते दिनों वनडे शतक लगाने वाली सबसे युवा महिला बल्लेबाजबनी थी, किस देश की खिलाड़ी है
A) ऑस्ट्रेलिया
B) इंग्लैंड
C) आयरलैंड
D) न्यूज़ीलैंड

Download PDF With Answer

Leave a Reply