Q:हाल ही राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन (NSM) के तहत NIT तिरुचिरापल्ली में कौनसे एक अत्याधुनिक सुपरकंप्यूटर का उद्घाटन किया गया।
A) परम पोरुल
B) परम गंगा
C) परम सिद्धि
D) फुगासु
Q: हाल ही में भारत और किस देश के बीच द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास बोंगोसागर का तीसरा संस्करण पोर्ट मोंगला में शुरू हुआ।
A) श्रीलंका
B) जापान
C) बांग्लादेश
D) नेपाल
Q: किस के द्वारा लिखित नई पुस्तक ‘लिसन टू योर हार्ट: द लंदन एडवेंचर’ हाल ही प्रकाशित की गई ?
A) चेतन भगत
B) रस्किन बॉन्ड
C) जुम्पा लाहिरी
D) संतोष दास
Q: ‘भगिनी प्रसूति सहायता योजना’का नाम अब ‘मिनीमाता महतारी जतन योजना’ कर दिया है, किस राज्य की योजना है
A) छत्तीसगढ़
B) केरल
C) हरियाणा
D) राजस्थान
Q: किस केंद्रीय मंत्रालय ने “BioRRAP” पोर्टल लॉन्च किया है?
A) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
B) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
C) रसायन और उर्वरक मंत्रालय
D) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
Q: हाल ही में सरकार ने ____ वस्तु के शुल्क मुक्त आयात की अनुमति दी है?
A). ज्वार
B) सूरजमुखी का तेल
C) सोयाबीन तेल
D). दोनों ( सोयाबीन और सूरजमुखी का तेल )
Q: भारत ने किस देश के साथ ‘निवेश प्रोत्साहन समझौते (IIA)’ पर हस्ताक्षर किए हैं?
A) जापान
B) यूएसए
C) ऑस्ट्रेलिया
D) यूके
Q: निम्नलिखित में से किस संगठन ने भारत की जलवायु कार्रवाई को सुपरचार्ज करने के लिए गठबंधन शुरू किया?
A). W.H.O
B). U.N
C). यूनिसेफ
D) W.E.F
Q: हाल ही किसने ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है?
A) राहुल सचदेवा
B) अनिल कुमार
C) मोहन मल्होत्रा
D) नरिंदर बत्रा
Q: कॉम्बैट एविएटर के रूप में आर्मी एविएशन कॉर्प्स में शामिल होने वाली पहली महिला अधिकारी निम्न में से कौन बन गई हैं?
A) कैप्टन अभिलाषा बराक
B) कैप्टन कोमल सिंह
C) कैप्टन जया त्रिवेदी
D) कैप्टन सोनम अग्निहोत्री
Q: हिमाचल प्रदेश की बलजीत कौर 1 महीने से कम समय में 8,000 मीटर से अधिक ऊंचाई की कितने पर्वत चोटियों को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं?
A) 6
B) 4
C) 8
D) 7
Q: फोर्ब्स ने 30 अंडर 30 एशिया की लिस्ट जारी कर दी है, इसमें किस भारतीय को शामिल किया गया है
A) शिव पारेख
B) सम्यक जैन और सौम्य जैन
C) रोहन नाय
D) उपरोक्त सभी
Today Quiz
Q: विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2024 में भारत कौन से स्थान पर रहा है
A) 126वें
B) 148वें
C) 150वें
D) 142वें