Q. फिनो पेमेंट बैंक को भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक की श्रेणी में शामिल किया गया है फिनो पेमेंट बैंक का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
A) जयपुर
B) दिल्ली
C) कोलकत्ता
D) मुंबई
Q. किस ने स्कूली बच्चों के पोषण के संदर्भ मे 24 फरवरी, 2024 को “द स्टेट ऑफ स्कूल फीडिंग वर्ल्डवाइड” शीर्षक से अपनी रिपोर्ट जारी की है।
A) विश्व बैंक
B) एशियाई विकास बैंक
C) संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP)
D) इनमे से कोई नहीं
Q: 26 फरवरी को किस स्वतंत्रता सेनानी की पुण्यतिथि के रूप में मनाया गया।
A) वीर सावरकर
B) भगत सिंह
C) त्याता टोपे
D) रामपसाद बिस्मिल्लाह
Q: OLXGroup ने किस को OLX Autos का नया ग्लोबल CEO नियुक्त किया है।
A) सुनील कुमार
B) अनिल शर्मा
C) विजय सेठी
D) गौतम ठाकर
Q: किसी व्यक्ति के कार्बन फुटप्रिंट (carbon footprint) का पता लगाने के लिए मोबाइल एप्लिकेशन Carbon Watch लॉन्च करने वाला भारत का पहला राज्य अथवा केंद्र शासित प्रदेश बन गया हैं।
A) नई दिल्ली
B) चंडीगढ़
C) राजस्थान
D) बिहार
Q: इराकली गरिबश्विली (Irakli Garibashvili) को हाल ही किस देश के नए प्रधान मंत्री के रुप मे चुना गया है
A) जॉर्जिया
B) इटली
C) फ्रांस
D) रूस
Q. किस को दोबारा चार साल की अवधि के लिए टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (TTFI) का अध्यक्ष चुना गया है।
A) दुष्यंत चौटाला
B) अनिल शर्मा
C) विजय सेठी
D) गौतम ठाकर
Q: मूडीज ने वित्त वर्ष 2020-21 (FY21) में भारतीय अर्थव्यवस्था कितना प्रतिशत संकुचन यानि नेगेटिव रहने की उम्मीद जताई है
A) 10.1%
B) 9%
C) 8%
D) 7 %
Q: तमिलनाडु सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु को बढ़ाकर जितने साल करने का घोषणा किया है
A)60 साल
B) 65 साल
C) 50 साल
D) 75 साल
Q. जिस राज्य को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है-
A) राजस्थान
B) बिहार
C) गुजरात
D) उत्तर प्रदेश
Q: जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस साइंटिफिक रिसर्च ने हाल ही में किस रोग इलाज के लिए छोटा अणु विकसित किया है?
A)एड्स
B)अल्जाइमर
C)कैंसर
D)टीबी
Q: इनमे से कौन सा देश दर्द निवारक किटोप्रोफेन पर प्रतिबंध लगाने वाला विश्व का पहला देश बन गया है?
A)ऑस्ट्रिया
B)बांग्लादेश
C)मालदीव
D)ब्राज़ील
Q: किस राज्य ने मिशन लाल लकीर के कार्यान्वयन को मंजूरी दी है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) पंजाब
(d) पश्चिम बंगाल
Q: विश्व स्तरीय 3.6 मीटर देवास्थल ऑप्टिकल टेलीस्कोप किस राज्य में स्थित है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) राजस्थान
Today Quiz
Q. जनवरी मे किन दो शहरो के बीच देश कि पहली एयर टेक्सी कि शुरुआत कि गई
A) मुंबई -वडोदरा
B) जयपुर – हिसार
C) लखनऊ – वाराणसी
D) चंडीगढ़ -हिसार