27 april 2022 daily current affairs

Q: हाल ही में ओड़िशा ने अपने राज्य का पहला “हर्लेक्विन इचथ्योसिस” का मामला दर्ज किया। जो की एक –
A) त्वचा का दुर्लभ आनुवंशिक विकार है।
B) रक्त सम्बंधित विकार
C) ह्रदय का रोग
D) हड्डियों का रोग
.

Q: हाल ही में ‘केआरआई नांगला’ के गहरे समुद्र में डूबने की सूचना दी है, जो की है ?
A) इंडोनेशियाई पनडुब्बी
B) इंडियन पनडुब्बी
C) रुसी पनडुब्बी
D) कोई नहीं

Q: वैश्विक स्तर पर रचनात्मक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने और बौद्धिक संपदा संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विश्व भर में प्रत्येक वर्ष किस दिन को ‘विश्व बौद्धिक संपदा दिवस’ का आयोजन किया जाता है
A) 24 अप्रैल
B) 25 अप्रैल
C) 26 अप्रैल
D) 27 अप्रैल

Q: गाम्बिया हाल ही में ट्रैकोमा को खत्म करने वाला दूसरा अफ्रीकी देश बना। ट्रेकोमा क्या है?
A) एक जीवाणु नेत्र संक्रमण
B) रक्त सम्बंधित विकार
C) ह्रदय का रोग
D) हड्डियों का रोग

 

Q: किस देश ने “International Climate Finance Plan” की घोषणा की, ताकि विकासशील देशों के लिए जलवायु वित्त को दोगुना किया जा सके?
A) रूस
B) जापान
C)भारत
D) अमेरिका
Q: पाकिस्तान के निम्न में से किस क्रिकेटर ने टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने के मामले में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है?
A) फखर जमान
B) सरफराज अहमद
C) मोहम्मद रिजवान
D)बाबर आजम

 

Q: भारत के किस राज्य में 10 हजार दर्शक क्षमता वाला सबसे ऊंचा क्रिकेट स्टेडियम बनाया जायेगा?
A)केरल
B)गुजरात
C)हिमाचल प्रदेश
D)पंजाब
Q: शास्त्रीय गायक राजन मिश्रा, जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस घराना से थे?
(a) रामपुर-सहसवान घराना
(b) ग्वालियर घराना
(c) किरण घराना
(d) बनारस घराना

 

Q: “मारिब की लड़ाई” (battle for Marib) हाल ही में खबरों में थी। मारिब किस देश में स्थित है?
(a) सीरिया
(b) चाड
(c) यमन
(d) इराक

Q: 25 अप्रैल को ऑस्कर पुरस्कारों की घोषणा की जा चुकी है, के संदर्भ मे कौनसा सही है
A) फ़िल्म ‘नोमैडलैंड’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है।
B) ‘नोमैडलैंड’ के लिए बेस्ट निर्देशक का पुरस्कार क्लो झाओ को मिला
C) ‘अनदर राउंड’ : सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म का पुरस्कार
D) उपरोक्त सभी सही है

Q: मिल्की वे आकाशगंगा में नए खोजे गए सबसे छोटे ब्लैक होल का क्या नाम है?
(a) द पल्लास
(b) द डियान
(c) द मीमास
(d) द यूनिकॉर्न

Today Quiz
Q. बीते दिनो किसने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अंदर 23.3% हिस्सेदारी खरीदी है
A) टाटा कंसल्टेंसी
B) फेसबुक
C)अदानी ग्रुप
D)गूगल

Download PDF With Answer

Leave a Reply