Categories: current affairs

25 APRIL 2024 DAILY CURRENT AFFAIRS PDF

Q: निम्नलिखित में से किस संस्थान ने ‘फिन्क्लुवेशन’ की शुरुआत की है?
(a) नीति आयोग
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) सेबी
(d) इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक

 

Q: चैंपियंस ऑफ द अर्थ लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. डेविड एटनबरो को चैंपियंस ऑफ द अर्थ लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया।
2. चैंपियंस ऑफ द अर्थ लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2021 UNEP द्वारा दिया गया।
3. उपरोक्त दोनों सही है
4. केवल 1 सही है

Q: कॉसमॉस मालाबारिकस परियोजना के लिए किस राज्य सरकार ने नीदरलैंड के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया है?
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) गोवा

Q: किस सिख गुरु का 400वां प्रकाश पर्व अप्रैल, 2024 को लाल किले में आयोजित किया गया?
(a) गुरु हर कृष्ण
(b) गुरु गोबिंद सिंह
(c) गुरु तेग बहादुर
(d) गुरु हरगोबिंद

Q: किस राज्य सरकार ने उस्मानसागर और हिमायतसागर जलाशयों से संबंधित GO 111 को समाप्त कर दिया है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) पश्चिम बंगाल
(d) तेलंगाना

Q: हाल की एक रिपोर्ट के अनुसार, वैज्ञानिकों ने निम्न में से किस चन्द्रमा पर डबल रिज कहलाने वाली संरचनाओं के नीचे पानी की प्रचुरता पाई है?
(a) एन्सेलेडस
(b) यूरोपा
(c) टाइटन
(d) गेनीमेड

Q: किस खाड़ी देश ने भारतीय बैंक खातों वाले पर्यटकों या प्रवासियों को अपने यहाँ दुकानों, खुदरा प्रतिष्ठानों पर यूपीआई भुगतान करने की अनुमति दी है?
(a) सऊदी अरब
(b) कतर
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) ओमान

Q :अप्रैल 2024 में किस देश ने अपने यहाँ ‘इंडिया आउट’ अभियान पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है?
(a) श्रीलंका
(b) नेपाल
(c) भूटान
(d) मालदीव

Q: ISRO एवं____द्वारा संयुक्त रूप से पृथ्वी के वैज्ञानिक अध्ययन हेतु ‘निसार’ नामक एक उपग्रह मिशन को साकार करने के लिए कार्य किया जा रहा है।
A] नासा
B) स्पेसक्स
C) डीआरडीओ
D) कोई नहीं

 

Q: राष्ट्रीय पंचायत दिवस कब मनाया जाता है?
A)24 अप्रैल
B)23 अप्रैल
C)22 अप्रैल
D) 21 अप्रैल

Q: मंगोलिया के उलानबटोर में संपन्न एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में किस भारतीय पहलवान ने फाइनल में गोल्ड मेडल जीता?
A)बजरंग पुनिया
B)दीपक पुनिया
C)न्रुश्लम सनायाव
D)रवि दहिया

Today Quiz
Q: बीते दिनों आरिफा जोहरी को किस क्षेत्र के लिए चमेली देवी जैन पुरस्कार दिया गया था
A) जल संरक्षण
B) बाल विकास
C)पत्रकारिता
D) जन सहभागिता

Download PDF With Answer

This post was last modified on February 15, 2024 7:20 pm

OSMANIA

Share
Published by
OSMANIA

Recent Posts

23-24 october 2024 daily current affairs

वर्ष 2026 में ग्लासगो में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों (CWG) से छह खेलों को हटा दिया…

4 months ago

20-21 october 2024 daily current affairs

हाल ही में भारत के राष्ट्रपति ने मलावी और मॉरिटानिया की यात्रा की। यह किसी भारतीय राष्ट्रपति की मलावी…

4 months ago

18 OCTOBER 2024 DAILY CURRENT AFFAIRS

हाल ही में भारत ने अपने सशस्त्र बलों के लिये 31 MQ-9B प्रीडेटर सशस्त्र ड्रोन खरीदने के…

4 months ago

17 october 2024 daily current affairs

हाल ही में 16 अक्तूबर को विश्व खाद्य दिवस मनाया गया, वर्ष 2024 का विषय है बेहतर जीवन और…

4 months ago

16 October 2024 daily current affairs

अनीता रॉय राष्ट्रमंडल अंतर्राष्ट्रीय क्लासिक बेंच प्रेस प्रतियोगिता, 2024 में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली पहली आईपीएस अधिकारी…

4 months ago

14-15 october 2024 daily current affairs

ऐतिहासिक आघातों और जीवन की नाज़ुकता का पता लगाने वाले "गहन काव्यात्मक गद्य" के लिये, दक्षिण कोरियाई उपन्यासकार…

4 months ago

This website uses cookies.

Read More