25 APRIL 2024 DAILY CURRENT AFFAIRS PDF

Q: निम्नलिखित में से किस संस्थान ने ‘फिन्क्लुवेशन’ की शुरुआत की है?
(a) नीति आयोग
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) सेबी
(d) इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक

 

Q: चैंपियंस ऑफ द अर्थ लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2021 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. डेविड एटनबरो को चैंपियंस ऑफ द अर्थ लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया।
2. चैंपियंस ऑफ द अर्थ लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2021 UNEP द्वारा दिया गया।
3. उपरोक्त दोनों सही है
4. केवल 1 सही है

Q: कॉसमॉस मालाबारिकस परियोजना के लिए किस राज्य सरकार ने नीदरलैंड के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया है?
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) गोवा

Q: किस सिख गुरु का 400वां प्रकाश पर्व अप्रैल, 2024 को लाल किले में आयोजित किया गया?
(a) गुरु हर कृष्ण
(b) गुरु गोबिंद सिंह
(c) गुरु तेग बहादुर
(d) गुरु हरगोबिंद

Q: किस राज्य सरकार ने उस्मानसागर और हिमायतसागर जलाशयों से संबंधित GO 111 को समाप्त कर दिया है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) पश्चिम बंगाल
(d) तेलंगाना

Q: हाल की एक रिपोर्ट के अनुसार, वैज्ञानिकों ने निम्न में से किस चन्द्रमा पर डबल रिज कहलाने वाली संरचनाओं के नीचे पानी की प्रचुरता पाई है?
(a) एन्सेलेडस
(b) यूरोपा
(c) टाइटन
(d) गेनीमेड

Q: किस खाड़ी देश ने भारतीय बैंक खातों वाले पर्यटकों या प्रवासियों को अपने यहाँ दुकानों, खुदरा प्रतिष्ठानों पर यूपीआई भुगतान करने की अनुमति दी है?
(a) सऊदी अरब
(b) कतर
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) ओमान

Q :अप्रैल 2024 में किस देश ने अपने यहाँ ‘इंडिया आउट’ अभियान पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है?
(a) श्रीलंका
(b) नेपाल
(c) भूटान
(d) मालदीव

Q: ISRO एवं____द्वारा संयुक्त रूप से पृथ्वी के वैज्ञानिक अध्ययन हेतु ‘निसार’ नामक एक उपग्रह मिशन को साकार करने के लिए कार्य किया जा रहा है।
A] नासा
B) स्पेसक्स
C) डीआरडीओ
D) कोई नहीं

 

Q: राष्ट्रीय पंचायत दिवस कब मनाया जाता है?
A)24 अप्रैल
B)23 अप्रैल
C)22 अप्रैल
D) 21 अप्रैल

Q: मंगोलिया के उलानबटोर में संपन्न एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में किस भारतीय पहलवान ने फाइनल में गोल्ड मेडल जीता?
A)बजरंग पुनिया
B)दीपक पुनिया
C)न्रुश्लम सनायाव
D)रवि दहिया

Today Quiz
Q: बीते दिनों आरिफा जोहरी को किस क्षेत्र के लिए चमेली देवी जैन पुरस्कार दिया गया था
A) जल संरक्षण
B) बाल विकास
C)पत्रकारिता
D) जन सहभागिता

Download PDF With Answer

Leave a Reply