24th August Hindi Current Affairs 2020 PDF Download

Q. किस राज्य की पुलिस द्वारा राज्य में कोरोना महामरी के दौरान “एक संकल्प-बुर्जुर्गो के नाम” नामक अभियान चलाया जा रहा है।
A) मध्य प्रदेश
B) गुजरात
C) हरियाणा
D) महाराष्ट्र

Q.स्पेनिश फुटबॉल क्लब सेविला ने क्लब इंटर मिलान को 3-2 से हराकर लगातार कौन सी बार यूरोपा लीग खिताब जीत लिया है?
A)दूसरी बार
B)चौथी बार
C)छठी बार
D)सातवी बार

Q. सयुंक्त राष्ट्र द्वारा किस दिन को दास व्यापार ऑर उसके उन्मूलन की याद के लिए अंतराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है
A) 21 अगस्त
B) 22 अगस्त
C) 23 अगस्त
D) 24 अगस्त

Q.भारत के पडोसी देश नेपाल में पहले और दुनिया के पांचवे सुनहरे खोल के साथ जन्मे एक कछुए की खोज हुई है. जिसके रंग में परिवर्तन की वजह क्या है
A) साइट्रोसिन्ड्रोम
B) क्रोमेटिक ल्युसिज्म
C) लयकोनिंष
D) इनमे से कोई नहीं

Q. वित्त मंत्रालय ने SWAMIH योजना के तहत आवास परियोजनाओं के लिए 10,300 करोड़ रुपये का भुगतान किया है, ‘स्वामिह स्कीम’ (SWAMIH) का संबंध किससे है?
(a) कौशल विकास के जरिये महिला सशक्तिकरण
(b) ग्रामीण क्षेत्र स्वास्थ्य आधारसंरचना विकास
(c) लंबित आवासीय परियोजना को निधि प्रदान करना
(d) कामकाजी महिलाओं के लिए सामाजिक सुरक्षा

Q.किनकी मदद के लिए आरोग्य सेतु ऐप में ‘ओपन एपीआई सेवा’ आरंभ की गई है?
A) टीका विकसित करने वालों के लिए
B) दवा निर्माताओं के लिए
C) व्यावसायिक इकाइयों के लिए
D) पुलिस एवं प्रशासन के लिए

Q. केरल के ‘थूम्बीमहोत्सवम 2020’ का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
A) ग्रेटर फ्लेमिंगो
B) कछुआ
C) ड्रैगनफ्लाई
D) मोर

Q.भाडभूत परियोजना के संदर्भ में कौन सा विकल्प सही नहीं है?
A) यह मध्य प्रदेश एवं गुजरात की संयुक्त परियोजना है।
B) यह नर्मदा नदी पर प्रस्तावित है।
C) यह कल्पसर परियोजना का हिस्सा है।
D) इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य मीठा पानी उपलब्ध कराना है।

Today Quiz
Q. हाल ही एझिमाला में भारतीय नौसेना का सबसे बढ़ा सौर ऊर्जा सयंत्र स्थापित किया गया, जिसकी उत्पादन क्षमता है?
A) 2 मेगा वाट
B) 3 मेगा वाट

download pdf with answer

Leave a Reply