24 nov 2020 Daily Current Affairs PDF Download

Q. भारतीय नौसेना, अंडमान सागर में 23 से 25 नवंबर तक किसके साथ आयोजित 27वें द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास सिम्बेक्स-20 (SIMBEX-20) की मेज़बानी करेगी।
A) सिंगापुर
B) चीन
C) नेपाल
D) रूस
Q.पृथ्वी के उपग्रह ‘चंद्रमा’ से लूनार रॉक्स के नमूने लाने के लिये कौन चंद्रमा पर एक मानव रहित अंतरिक्षयान ‘चांग’ई-5 प्रोब’ भेज रहा है।
A) रूस
B) भारत
C) चीन
D) अमेरिका

Q. भारत, थाईलैंड और सिंगापुर त्रिपक्षीय नौसेना अभ्यास जिस का आयोजन अंडमान सागर में 21-22 नवंबर को किया
A) INTHASI-20
B) ITS-20
C) SITMEX-20
D) MEXSIT-20

Q.भारतीय जीवन बीमा निगम ने जीवन बीमा पॉलिसी करने के लिए एजेंटों के लिए एक डिजिटल एप्लिकेशन लॉन्च की है। इस डिजिटल एप्लिकेशन का नाम क्या रखा गया है,
A) सुभाल्य
B) जीवन
C) जीवन रक्षक
D) आनंद (ANANDA)

Q. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और किस ने मिलकर बढ़ते वैश्विक समुद्र के स्तर की निगरानी करने के लिए ‘कोपर्निकस सेंटिनल -6 माइकल फ्रीलीच उपग्रह’ को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है
A) नासा
B) इसरो
C) स्पेसएक्स
D) यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA)

Q. EUI ने साल 2020 के दुनिया के सबसे महंगे शहरों की सूची वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग (WCOL) जारी की है के संदर्भ में सही कथन चुने
A) सूचकांक 133 शहरों पर तैयार किया गया
B) हांगकांग (चीन) सबसे महंगे शहरों में शीर्ष स्थान पर हैं।
C) दमिश्क (सीरिया) सूची में सबसे सस्ते शहरों में अंतिम है
D) उपरोक्त सभी सही है

Q.वर्ष 1962, 1965 और 1971 के युद्धों में भाग लेने वाले मेजर जिन का हाल ही में 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है.
A) मेजर सुखवीर सिंह
B) मेजर रूपचंद सिख
C) जनरल आरएन छिब्बर
D) मेजर विपिन देशमुख

Q. इनमे से किस विभाग ने देश में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए पहली बार मत्स्य क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों को पुरस्कृत किया गया है?
A)शिक्षा मंत्रालय
B)योजना विभाग
C)मत्स्य विभाग
D)निति आयोग

Q.आइसीसी ने 2024 में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले महिला टी20 विश्व कप को स्थगित करते हुए कब इस टूर्नामेंट का आयोजन करने की घोषणा की है?
A)जनवरी 2024
B)फरवरी 2024
C)जून 2024
D)अगस्त 2024

Q.नवंबर 2020 में किस राज्य ने ऑनलाईन गेमिंग को प्रतिबंध लागने वाला अध्यादेश जारी किया?
A) केरल
B) त्रिपुरा
C) तमिलनाडु
D) महाराष्ट्र

Q. इच्छा बांध परियोजना, जो हाल में चर्चा में थी, किस नदी पर प्रस्तावित है?
A) महानदी
B) रूशिकुल्या नदी
C) वंशधारा नदी
D) खरकई नदी

 

Q.मत्स्य क्षेत्र में भूआबद्ध राज्यों में किस राज्य को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाला राज्य का पुरस्कार दिया गया?
A) मध्य प्रदेश
b) बिहार
C) तेलंगाना
D) उत्तर प्रदेश

 

Today Quiz
Q.वेलहंगर द्वारा जारी ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2020 में भारत का स्थान क्या है
A) 94th
B) 95th
C) 96th
D) 97th

Download PDF With Answer

Leave a Reply