24 feb 2022 daily current affairs

Q: हाल ही में वन प्रशासन और स्वयं सहायता समूहों (SHGs) ने इस वर्ष सिमलीपाल बायोस्फीयर रिज़र्व में आग के प्रबंधन हेतु जागरूकता अभियान शुरू किया है। कहा स्थित है
A) बिहार
B) राजस्थान
C) मध्य प्रदेश
D) ओडिशा

Q:उर्दू भाषा के किस कवि को उनके कविता संग्रह ”ताज़ा हवा की ताबिशें” के लिये उर्दू भाषा में साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021 देने की घोषणा की है।
A) राम मनोहर शर्मा
B) अर्जुन विश्वास
C) कमल कुमार
D) चन्द्रभान खयाल

Q: सरकार ने अपने डिजिटल मिशन के तहत कहा पर ‘जनभागीदारी एम्पावरमेंट’ पोर्टल की शुरुआत की।
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) जम्मू कश्मीर
D) नई दिल्ली

Q: भारत के शतरंज ग्रैंड मास्टर जो एक ऑनलाइन चैंपियनशिप में दुनिया के नंबर वन शतरंज खिलाड़ी ‘मैग्नस कार्लसन’ को हराने वाले दुनिया के दूसरे सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर बन गए हैं
A) रमेशबाबू प्रज्ञानानंद
B) एम विश्वनाथन
C) परीमारजन नेगी
D) कोई नहीं

Q: अपर भद्रा परियोजना से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह परियोजना कर्नाटक राज्य में स्थित है।
2. केंद्र सरकार ने “ऊपरी भद्रा परियोजना” को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिया है।
3. राष्ट्रीय दर्जा पाने वाली कर्नाटक की यह पहली परियोजना है।
4. सभी सही है

Q: निम्नलिखित में से कौन-सा 100वां ‘हर घर जल’ जिला बन गया है?
(a) मेवात, हरियाणा
(b) चंबा, हिमाचल प्रदेश
(c) जयशंकर भूपालपल्ली, तेलंगाना
(d) भैरोंघाटी, उत्तराखंड

Q: निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय बाजार अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (USTR) कार्यालय की 2021 की कुख्यात बाजार सूची में शामिल नहीं है?
(a) कमर्शियल स्ट्रीट, बेंगलुरु
(b) किदारपुर मार्केट, कोलकाता
(c) हीरा पन्ना, मुंबई
(d) पालिका बाजार, दिल्ली

Q: रेगुलेशन रिव्यू अथॉरिटी (RRA 2.0) की स्थापना किस संगठन ने की है?
(a) नीति आयोग
(b) नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय

Q: हाल में किस देश में चार्ली नाम का कीट पाया गया है जो आधा नर और आधा मादा है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) ब्राजील
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) कनाडा

Q: 20 मार्च से 29 मार्च तक ताज महोत्सव 2024 का आयोजन किस शहर में किया जायेगा?
A)दिल्ली
B)मुंबई
C)पुणे
D)आगरा

Q:: निम्न में से कौन सी राज्य सरकार प्रोजेक्ट आरोहण नाम के चार वर्षीय परामर्श कार्यक्रम लांच करने जा रही है?
A)गुजरात सरकार
B)केरल सरकार
C)महाराष्ट्र सरकार
D)असम सरकार

Q: भारती प्रवीण पवार ने हाल ही में किस राज्य के देश की पहली जैव सुरक्षा स्तर -3 नियंत्रण मोबाइल प्रयोगशाला का उद्घाटन किया है?
A)महाराष्ट्र
B)उत्तराखंड
C)बिहार
D)पंजाब

Q:: भारत और ओमान की वायु सेना के बीच ईस्टर्न ब्रिज -VI नामक एक द्विपक्षीय हवाई अभ्यास किस वायु सेना स्टेशन में आयोजित किया गया है?
A)जोधपुर वायु सेना स्टेशन
B)पटना वायु सेना स्टेशन
C)दिल्ली वायु सेना स्टेशन
D)गोरखपुर वायु सेना स्टेशन

Q: भारत की किस पॉवर कंपनी ने देश में अपतटीय पवन परियोजनाओं के विकास के लिए जर्मनी में स्थित आरडब्ल्यूई रिन्यूएबल जीएमबीएच के साथ करार किया है?
A)बीएसईएस पावर
B)अडाणी पावर
C)टाटा पावर
D)हिंदुस्तान पावर

Q: केंद्र सरकार ने किस को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के केंद्रीय बोर्ड में निदेशक के रूप में नामित किया है।
A) अमित नेगी
B) सुमित जोशी
C) बलवीर सिंह
D) सचिव संजय मल्होत्रा

Q: किस ने सफलतापूर्वक एक नई नौसेना वायु रक्षा प्रणाली “सी-डोम (C-Dome)” का परीक्षण किया,
A) अमेरिका
B) भारत
C) रूस
D) इज़राइल

Today Quiz
Q: निम्न में से किसे 2024 का पदम विभूषण पुरस्कार प्रदान नहीं किया गया
A) गुलाम नबी आजाद
B) राधेश्याम खेमका
C) जनरल बिपिन रावत
D) प्रभा अन्ने

Download PDF With Answer

Leave a Reply