Q: 26 अगस्त से मालाबार नौसेना अभ्यास आयोजित किया जा रहा है, निम्न मे से कोनसी नौसेना इसका हिस्सा नहीं है
A)भारत
B) अमेरिका
C) ऑस्ट्रेलिया
D) चीन
Q: किस को BARC इंडिया का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है
A) नकुल चोपड़ा
B) अरविन्द सोलंकी
C) विजय गोकले
D) अंशुल शर्मा
Q: किस हवाई अड्डे का नाम अब महाराजा अग्रसेन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लड़ दिया गया है
A) वाराणसी हवाई अड्डे
B) लख़नऊ हवाई अड्डे
C) भागलपुर हवाई अड्डे
D) हिसार हवाई अड्डे
Q: केंद्र सरकार ने भविष्य में देश के एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने, एमएसएमई और अन्य कंपनियों की मदद हेतु किस फंड को लॉन्च किया है?
A)उभरते सितारे फंड
B). कोविड-19 फंड
C) उभरते ग्लोबल फंड
D). पवन निर्मल फंड
Q: हाल ही में किस राज्य सरकार ने छात्राओं को कॉलेज में प्रवेश करने पर ”लाडली लक्ष्मी” योजना के तहत 20 हजार देने की घोषणा की है?
A) बिहार
B). पंजाब
C). मध्य प्रदेश
D) तमिलनाड
Q:: श्री ला गणेशन को किस राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया है?
A)केरल
B)गुजरात
C)कर्नाटक
D)मणिपुर
Q: एनटीपीसी लिमिटेड ने किस राज्य में देश की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सोलर पीवी परियोजना शुरू की है?
A)गुजरात
B)आंध्र प्रदेश
C)मध्य प्रदेश
D)झारखण्ड
Q:: यूएसओएफ और किस टेलिकॉम कंपनी के साथ भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा लोगो तक पहुचाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है?
A)रिलायंस जियो
B)भारती एयरटेल
C)वोडाफोन-आईडिया
D)बीएसएनएल
Q:: ओ.एम. नांबियार, जिनका हाल ही में निधन हो गया, किसके एथलीट कोच थे?
(a) दुती चंद
(b) अंजू बॉबी जॉर्ज
(c) पी.टी. उषा
(d) दीपा कर्माकर
Q:: डीआईएससी 5.0 (DISC 5.0) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. इसे रक्षा मंत्रालय द्वारा iDEX-DIO के तहत लॉन्च किया गया ।
2. DISC 5.0 के तहत पैंतीस समस्या वक्तव्यों का अनावरण किया गया।
3. उपरोक्त दोनों सही है
4. केवल एक सही है
Today Quiz
Q: बीते दिनों निम्न में से किसे देश का नया शिक्षा मंत्री चुना गया था
A) हरदीप सिंह पुरी
B) अनुराग ठाकुर
C) धर्मेंद्र प्रधान
D)रविशंकर प्रसाद