Q.भारत सरकार ने उड़ान पहल के योगदान को मानते हुए किस दिन को उड़ान दिवस के रूप में मनाया जाने की घोषणा की है।
A) 21 अक्टूबर
B) 22 अक्टूबर
C) 23 अक्टूबर
D) 24 अक्टूबर
Q. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की पहल पर एनीमिया मुक्त भारत (एएमबी) कार्यक्रम के तहत किस राज्य को देश के 29 राज्यों की सूची में पहला स्थान मिला है?
A) हरियाणा
B) कर्नाटक
C) पंजाब
D) झारखंड
Q. L.G इलेक्ट्रॉनिक्स ने किस को अपने होम सोलूशन ब्रांड, एलजी सिग्नेचर का ग्लोबल एम्बेसडर बनाया है
A) विराट कोहली
B) लुईस हैमिल्टन
C) शिखर धवन
D) शाहरुख़ खान
Q.पारले एग्रो ने अपने फ्रूट्स प्लस फ़िज़ पोर्टफोलियो ‘B-Fizz’ तक ग्राहकों की पहुंच और जागरूकता बढ़ाने हेतु किस को अपना नेशनल ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
A) प्रियंका चोपड़ा
B) लुईस हैमिल्टन
C) शिखर धवन
D) शाहरुख़ खान
Q.भारतीय वायु सेना की पहली महिला अधिकारी, विंग कमांडर (रि.) जिनका हाल ही निधन हो गया?
A) कस्तूरी गोमती
B) जानकी बजाज
C) विजयलक्ष्मी रमनन
D) इनमे से कोई नहीं
Q. हर साल किस दिन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर International Stuttering Awareness Day अर्थात हकलाने के बारे में जागरूकता बढ़ाने का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है।
A) 21 अक्टूबर
B) 22 अक्टूबर
C) 23 अक्टूबर
D) 24 अक्टूबर
Q. स्टार टेनिस खिलाड़ी व विंबलडन की पूर्व सेमीफाइनलिस्ट जूलिया जोर्जेस ने 31 साल की उम्र में टेनिस से संन्यास लेने का फैसला किया, किस देश की है
A) जर्मनी
B) कनाडा
C) भारत
D) जापान
Q.सीबीएसई की ओर से आयोजित होने वाले केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की वैधता सात साल से बढ़ाकर कितने साल कर दी है?
A) दस साल
B) आजीवन
C) तेरह साल
D) बीस साल
Q.भारत और किस देश के बीच अंतरराष्ट्रीेय नागरिक उड्डयन सेवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए एयर बबल समझौता किया गया है?
A) नेपाल
B) चीन
C) रूस
D) बांग्लादेश
Q.इनमे से कौन से फुटबॉलर चैम्पियंस लीग में नया रिकॉर्ड बनाते हुए लगातार 16वें सीजन में कम से कम एक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए है?
A) सुनील छेत्री
B) लियोनल मेसी
C) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
D) जेम्स कैमरून
Q.दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज शिखर धवन आईपीएल के इतिहास में लगातार कितने शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं?
A)2 शतक
B)3 शतक
C)4 शतक
D)5 शतक
Q.कैबिनेट ने हाल ही में भारत और किस देश के बीच शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए हुए समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है?
A)जापान
B)नाइजीरिया
C)ऑस्ट्रेलिया
D)श्री लंका
Today Quiz
Q. आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक 2020 में भारत कौन से स्थान पर रहा है
A) 102वें
B) 103वें
C) 104वें
D) 105वें