Q: हाल ही मे विद्रोहियों के साथ हुए संघर्ष में किस देश के राष्ट्रपति इदरीस डेबी इटनो (Idriss Deby Itno) का निधन हो गया
A) सूडान
B) उज्बेकिस्तान
C) कतर
D) चाड गणराज्य
Q: हाल ही मे तमिलनाडु के अर्जुन कल्याण (Arjun Kalyan) भारत के कौनसे नम्बर के चेस ग्रैंडमास्टर बने है
A) 68 वें
B) 67वें
C) 66वें
D) 65वें
Q: वाशिंगटन सुंदर और देवदत्त पडिक्कल को हाल ही किस का ब्रांड एम्बेसडर चुना गया है
A) रेबुक
B) एडिडास
C) प्यूमा
D) कोई नहीं
Q: घरेलू रेटिंग एजेंसी ICRA ने 2024-22 के लिए भारत की GDP 0.5% घटाकर कितना रहने का अनुमान लगाया
A) 9.40%
B) 10.5%
C) 11.5%
D) 12.5%
Q: पृथ्वी दिवस (Earth Day) या अंतर्राष्ट्रीय मातृ पृथ्वी दिवस हर साल कब विश्व स्तर पर मनाया जाता है.
A) 21 अप्रैल
B) 22 अप्रैल
C) 23 अप्रैल
D) 24 अप्रैल
Q: हाल ही जारी ‘ऊर्जा रूपांतरण सूचकांक (ईटीआई)’ के संदर्भ मे कौनसा कथन सही है
A) इस सूचकांक मे कुल 115 देशों को शामिल किया है
B) सूची में भारत 87वें स्थान पर है।
C) सूची में स्वीडन पहले स्थान पर रहा है
D) उपरोक्त सभी सही है
Q: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्यारण पैकेज के अंतर्गत स्वास्थ्य कर्मियों की बीमा योजना को कितने वर्ष के लिए बढ़ा दिया है?
A) दो वर्ष
B) तीन वर्ष
C) एक वर्ष
D) चार वर्ष
Q: मार्च तिमाही में भी ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट शेयर और होलसेल बिक्री के मोर्चे पर कौन सी कंपनी पहले स्थान पर रही
A) शाओमी
B) वन प्लस
C)एपल
D)सैमसंग
Q: किस केंद्रीय मंत्रालय ने स्टार्टअप इंडिया सीड फंड स्कीम (SISFS) शुरू की है?
A) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
B) पर्यावरण मंत्रालय
C) वित्त मंत्रालय
D) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
Q: भारतीय रिज़र्व बैंक ने परिसंपत्ति पुनर्निर्माण कंपनियों (ARCs) के कामकाज की व्यापक समीक्षा करने के लिए किस समिति का गठन किया है?
A) महेश कुमार जैन
B) माइकल पात्रा
C) राजेश्वर राव
D) सुदर्शन सेन
Today Quiz
Q. किसने पैट गेलसिंजर को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है
A) गूगल
B) इंटेल
C)माइक्रोसॉफ्ट
D)क्वालकॉम