21-23 FEB 2022 Daily Current Affairs

Q: राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (RUSA) के संदर्भ मे कौनसा सही है
A)सरकार ने 12,929.16 करोड़ रुपये के व्यय के साथ 31 मार्च 2026 तक योजना को जारी रखने की मंजूरी दी है।
B) योजना के नए चरण के तहत, राज्य सरकारें लैंगिक समावेशन, समानता पहल का समर्थन करेंगी,
C) शैक्षिक संस्थाओं को वित्तपोषित करने के उद्देश्य से वर्ष 2013 में प्रारंभ किया गया था
D) सभी सही है

Q: ट्रांसयूनियन CIBIL ने राष्ट्रव्यापी MSME उपभोक्ता शिक्षा कार्यक्रम शुरू करने के लिए किस के साथ भागीदारी की
A) ISRO
B) FICCI
F) DRDO
D) NASA

Q: किस योजना के लागू करने के 7वें वर्ष सफलतापूर्वक पुरे होने के उपलक्ष में सरकार ने ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान शुरू किया है
A) प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY)
B) प्रधानमंत्री आवास योजना
C) प्रधानमंत्री सड़क योजना
D) प्रधानमंत्री ऋण योजना

Q:संस्कृति मंत्री, पर्यटन मंत्री G किशन रेड्डी ने, किस शहर में संग्रहालयों की पुनर्कल्पना’ पर अपनी तरह के पहले, 2 दिवसीय वैश्विक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया।
A) गुरुग्राम
B) नई दिल्ली
C) हैदराबाद
D) पुणे

Q: भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने हाल ही मे भारत-UAE वर्चुअल समिट 2024 का आयोजन किया। जिस पर भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया है
A) निर्मला सीतारमण
B)प्रधानमंत्री मोदी
C)राजनाथ सिंह
D)वेंकैया नायडू

Q: …………..और भारत सरकार ने REWARD परियोजना के लिए 115 मिलियन अमरीकी डालर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए
A) यूनिसेफ
B) यूनेस्को
C) एशियाई विकास बैंक
D) विश्व बैंक

Q:किस उद्योगपति को पाकिस्तान में पोलियो उन्मूलन के प्रयासों के लिए पाकिस्तान के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान हिलाल-ए-पाकिस्तान से सम्मानित किया है।
A) जमशेद टाटा
B) बिल गेट्स
C)मुकेश अंबानी
D)अनिल अंबानी

Q: किस के द्वारा लिखित ‘द फाउंडर्स: द स्टोरी ऑफ पेपाल एंड द एंटरप्रेन्योर्स हू शेप्ड सिलिकॉन वैली’ नामक एक नई किताब 24 फरवरी 2024 को जारी की जाएगी।
A) चेतन भगत
B) ज्वाला हेरी
C) अनुज कौशिक
D) जिमी सोनी

Q: एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (ASSOCHAM), ने किसे कोयला मंत्रालय के तहत एक संगठन को ‘मोस्ट डिपेंडेबल पब्लिक सेक्टर इन इंडिया अवार्ड 2024’ से सम्मानित किया
A) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
B)भारत पैट्रोलियम
C) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
D) कोल इंडिया लिमिटेड (CIL)

Q: किस को गुरुग्राम का ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया
A) तनिष्का कोटिया
B) रिद्धिका कोटिया
C) दोनों को
D) अनुमूर्ति शर्मा

Q: भाषाई और सांस्कृतिक विविधता के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस प्रतिवर्ष किस दिन को मनाया जाता है।
A) 20 फरवरी
B) 21 फरवरी
C) 22 फरवरी
D) 23 फरवरी

Q: भारत का पहला नाइट नेविगेशन ऐप लॉन्च करने वाला पहला राज्य बना
A) बिहार
B) गुजरात
C) असम
D) राजस्थान

Q:: इंडियन न्यूट्रिनो ऑब्जर्वेटरी (INO) से संबंधित निम्नलिखित कथनों मे सही कौनसा है
1. यह परियोजना तमिलनाडु के थेनी जिले के बोदी वेस्ट हिल्स में स्थापित की जा रही है।
2. यह परियोजना एक गलियारे में प्रस्तावित है जो पेरियार टाइगर रिजर्व और मथिकेतन शोला राष्ट्रीय उद्यान को जोड़ती है।
3. उपरोक्त दोनों सही है
4. केवल 1 सही है

Q:किस देश ने पांच वर्षों में अफ्रीका का पहला वाइल्ड पोलियो वायरस ( WPV ) का मामला दर्ज किया है?
(a) नाइजीरिया
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) मलावी
(d) चाड
Q: किस देश ने टियर 1 निवेशक वीजा, जिसे अक्सर “गोल्डन वीजा” भी कहा जाता है, को समाप्त कर दिया है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) यूएसए
(d) यूके

Q: फरवरी 2024 में भारत की पहली वॉटर टैक्सी सेवा का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) मुंबई
(b) कोच्चि
(c) कांडला
(d) मोरमुगाओ

Q: निम्न में से किस बैंक ने नेक्स्ट-जेन बैंकिंग में तीन पुरस्कार प्राप्त किए हैं?
A)केनरा बैंक
B)यस बैंक
C)बैंक ऑफ़ इंडिया
D)कर्नाटक बैंक

Q: इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम ( ICJS) परियोजना से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह गृह मंत्रालय की एक परियोजना है।
2. यह परियोजना देश में आपराधिक न्याय प्रदान करने के लिए आईटी प्रणाली के पांच स्तंभों को एकीकृत करने का प्रयास करती है।
3. परियोजना को वर्ष 2024-23 से 2025-26 की अवधि के दौरान कुल 3,375 करोड़ रुपये की लागत के साथ अनुमोदित किया गया है।
4. उपरोक्त सभी सही है
Q: हाल ही में केंद्र और कर्नाटक और ओडिशा की राज्य सरकारों ने किस क्षेत्र के लिए रिवार्ड (REWARD) ) परियोजना के लिए विश्व बैंक के साथ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) वाटरशेड का कायाकल्प
(b) अक्षय ऊर्जा उत्पादन
(c) ग्रामीण कौशल विकास
(d) ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाना

Q: फरवरी 2024 में निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के लिए ‘विस्तारित निर्माता उत्तरदायित्व’ (EPR) पर दिशानिर्देश अधिसूचित किए गए?
(a) प्लास्टिक पैकेजिंग
(b) ट्रांस वसा
(c) शराब निर्माण
(d) रासायनिक उर्वरक
Q: फरवरी 2024 में किस योजना के तहत ‘लाभार्थियों से रूबरू’ अभियान का आयोजन किया गया?
(a) प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि
(b) प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना
(c) प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना
(d) प्रधान मंत्री आवास योजना

Q: भारत का कौन सा शहर वर्ष 2024 में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के सत्र की मेजबानी करेगा?
(a) नई दिल्ली
(b) चेन्नई
(c) बेंगलुरु
(d) मुंबई

Q: टेबल टेनिस खिलाड़ी, मनिका बत्रा को हाल ही में किस ब्रांड ने अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल किया है?
A)बोट
B)लेवी
C)बाटा
D)एडिडास

Today Quiz
Q: भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2021 में कौन सा पदक जीता था
A) स्वर्ण पदक
B) कांस्य पदक
C) रजत पदक
D) इनमें से कोई नहीं

Download PDF wITH aNSWER

Leave a Reply