2 march 2022 daily current affairs pdf

Q: सर चंद्रशेखर वेंकट रमन द्वारा रमन इफेक्ट ’की खोज करने की स्मृति में हर वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Q: निम्नलिखित में से किस संस्थान ने वर्ष 2024 में 12वें वार्षिक एजिस ग्राहम बेल पुरस्कार समारोह में तीन पुरस्कार प्राप्त किए हैं?
(a) सी-डैक
(b) सी-डॉट
(c) एनआईसी
(d) भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण

 

 

Q: ऐसा पहली बार है जब केंद्रीय विधि सचिव को दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया है। उनका नाम क्या है?
(a) न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत
(b) न्यायमूर्ति संजीव सचदेव
(c) न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल
(d) न्यायमूर्ति ए के मेंदीरत्ता

Q:: किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने हाल ही में “बाबासाहेब: द ग्रैंड म्यूजिकल” नामक नाटक का आयोजन किया था?
(a) मध्य प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) दिल्ली
(d) तमिलनाडु

Q:: संयुक्त राज्य अमेरिका के सर्वोच्च न्यायालय की पहली अश्वेत महिला न्यायाधीश के रूप में किसे नामित किया गया है?
(a) न्यायमूर्ति केतनजी ब्राउन जैक्सन
(b) लिंडा ए कारपेंटर
(c) मैरी डी कॉलिन्स
(d) रोज मैरी डेफिनो-नास्तासी

Q: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने फरवरी 2024 में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में स्वचालित मार्ग के तहत कितने प्रतिशत तक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को मंजूरी दी?
(a) 20 प्रतिशत
(b) 25 प्रतिशत
(c) 30 प्रतिशत
(d) 49 प्रतिशत

Q: किस संस्थान ने “दुनिया का सबसे छोटा पहनने योग्य वायु शोधक ‘Naso95″‘ लॉन्च किया है?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) आईआईटी बॉम्बे
(c) आईआईटी मद्रास
(d) आईआईटी रोपड़

Q:: एमएसएमई द्वारा फरवरी 2024 में किस राज्य में कोनबैक स्फूर्ति (KONBAC SFURTI) बांस क्लस्टर की शुरुआत की गई?
(a) झारखंड
(b) ओडिशा
(c) महाराष्ट्र
(d) गुजरात

Q: 1 मार्च को पूरे विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)विश्व नागरिक रक्षा दिवस
B)विश्व पक्षी रक्षा दिवस
C)विश्व नदी रक्षा दिवस
D)विश्व महासागर स्वच्छता दिवस

Q: नरसिंह मेहता को सम्मानित करने और उनका नाम वैश्विक मानचित्र पर रखने के लिए हाल ही खोजी गई किस की एक प्रजाति को “नरसिंहमेहताई” नाम दिया
A) सर्प
B) मकड़ी
C) केंचुआ
D) प्लांट

Q: किस दिन को विश्व स्तर पर शून्य भेदभाव दिवस मनाया जाता है।
A) 1 मार्च
B) 27 फरवरी
C) 28 फरवरी
D) 2 मार्च

Q: जापान और किस ने द्विपक्षीय स्वैप व्यवस्था (BSA) का नवीनीकरण किया है जिसका आकार 75 बिलियन अमरीकी डालर तक है।
A) रूस
B) भारत
C) नेपाल
D) चीन

Q: AN-225 Mriya जो हाल ही खबरों मे रहा, क्या है?
A) दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो विमान
B) दुनिया का सबसे बड़ा जहाज
C) दुनिया का सबसे बड़ा तूफान
D) कोई नही

Q: पूजा जातयान पैरा तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप में कौनसा पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं
A) स्वर्ण
B) रजत
C) काँस्य
D) कोई नहीं

Download PDF WITH ANSWER

Leave a Reply