19 feb 2022 daily current affairs

Q:: किस शहर मे में 10-13 मार्च के बीच एशिया की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी- ‘DefExpo-2024’ का आयोजन किया जाएगा।
A) वाराणसी
B) लखनऊ
C) गांधी नगर
D)जयपुर

Q:: देश की समुद्री सुरक्षा बढ़ाने के भारत के प्रयास के तहत सरकार ने किस को देश की समुद्री सुरक्षा को मज़बूत करने हेतु भारत का पहला ‘राष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा समन्वयक’ (NMSC) नियुक्त किया है।
A) वाइस एडमिरल (सेवानिवृत्त) जी. अशोक कुमार
B) वाइस एडमिरल (सेवानिवृत्त) सुरेश कुमार
C) वाइस एडमिरल (सेवानिवृत्त) प्रवीन सिंह
D) कोई नहीं

Q: हरियाणा कैडर की आईपीएस अधिकारी कला रामचंद्रन को किस शहर की पहली महिला पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।
A) गुरुग्राम
B) लखनऊ
C) गांधी नगर
D)जयपुर

Q:: राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन के नेतृत्व वाली तुर्की सरकार ने राष्ट्र का नाम तुर्की से बदलकर क्या करने का निर्णय किया है।
A) तुर्कीश
B) तुरके
C) तरकी
D) तुर्किये

Q: भारतीय प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लि के 17वें स्थापना दिवस के अवसर पर केंद्रीय वित्त मंत्री ने किस पर पहला रंगीन स्मृति सिक्का जारी किया?
(a) मणिमेखलै
(b) अर्थशास्त्र
(c) पंचतंत्र
(d) आर्यभटीयम

Q: किस योजना के तहत ड्रोन के साथ भू-स्थानिक तकनीक (geospatial technology) के द्वारा भारत के सभी 6 लाख से अधिक गांवों का सर्वेक्षण किया जायेगा?
(a) महात्मा गांधी नरेगा
(b) मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना
(c) स्वामित्व योजना
(d) सत्यम योजना

Q: ऑनलाइन खेलों पर प्रतिबंध लगाने वाले किस राज्य के कानून को उच्च न्यायालय ने फरवरी 2024 में असंवैधानिक घोषित कर दिया?
(a) कर्नाटक उच्च न्यायालय
(b) केरल उच्च न्यायालय
(c) कलकत्ता उच्च न्यायालय
(d) बॉम्बे उच्च न्यायालय

Q:: किस मंत्रालय ने बेंगलुरू स्थित फर्म न्यूस्पेस रिसर्च एंड टेक्नोलॉजीज के साथ ‘हाई एल्टीट्यूड स्यूडो सैटेलाइट’ (HAPS) के डिजाइन और विकास के लिए एक समझौता किया है?
(a) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(b) रक्षा मंत्रालय
(c) नागरिक उड्डयन मंत्रालय
(d) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय
Q: संध्या मुखोपाध्याय, जिनका हाल में निधन हो गया, का संबंध किससे था?
(a) पार्श्व गायन
(b) फिक्शन लेखन
(c) पेंटिंग
(d) लोक नृत्य

Q: निम्न में से किस संगठन ने हाल ही में “तंबाकू छोड़ो ऐप” लांच किया है?
A)WHO
B)UNICEF
C)WORLD ANK
D)इसरो

Q:: इनमे से किस कंपनी ने पश्चिम बंगाल में महिलाओं के लिए “वेस्ट टू वेल्थ क्रिएशन” कार्यक्रम शुरू किया है?
A)सेबी
B)भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक
C)नाबार्ड
D)नेशनल हाउसिंग बैंक

 

Q : निम्न में से किस बैंक ने हाल ही में “एग्री इन्फिनिटी” कार्यक्रम शुरू किया है?
A)केनरा बैंक
B)यस बैंक
C)आईसीआईसीआई बैंक
D)बैंक ऑफ़ बड़ोदा

Q: किस के द्वारा लिखित “डिग्निटी इन ए डिजिटल एज: मेकिंग टेक वर्क फॉर ऑल ऑफ अस” नामक एक नई पुस्तक का विमोचन किया गया।
A) जुम्पा लाहिरी
B) अनिल गौतम
C) सुरेश रैना
D) रो खन्ना

Q: निम्न मे से कौन सा देश, भारत की UPI प्रणाली को अपनाने वाला पहला देश होगा?
A) नेपाल
B) रूस
C) भूटान
D) श्रीलंका

Today Quiz
Q: राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस किस दिन को मनाया जाता है
A) 11 फरवरी
B) 11 जनवरी
C) 10 अप्रैल
D) 11 मई

Download PDF With Answer

Leave a Reply