18th August 2020 Hindi Current Affairs PDF Download

Q. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किस उद्देश्य से “वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड” (OSOWOG) योजना की घोषणा की है।
A) सौर ऊर्जा उत्पादन में वृद्धि
B) रक्षा उत्पादों को बढ़ावा देना
C) मित्र देशों की सहयोग करना
D) इनमे से कोई नहीं

Q. किस ने स्पेन में आयोजित फॉर्मूला वन स्पेनिश ग्रां प्री 2020 का ख़िताब जीता है।
A) रोजर फेडरर
B) लुईस हैमिल्टन
C) हुसैन बॉल्ट
D) एडिसन मरे

Q.कौशिक खोना को किस एयरलाइन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
A) एयर एशिया
B) भारत एयरलाइन
C) GoAir (गोएयर)
D) सिंगापूर एयर

 

Q. किस बैंक ने डिजिटल बैंकिंग चैनलों का उपयोग करने के लिए ग्राहकों को प्रोत्साहित करने हेतु “डिजिटल अपनाएं” नामक एक अभियान का शुभारंभ किया
A) hdfc बैंक
B) पंजाब नेशनल बैंक
C) देना बैंक
D) rbi

Q.ताइवान ने हाल ही में जिस देश से नवीनतम 66 एफ -16 जेट खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है-
A)अमेरिका
B) रूस
C) जापान
D) नेपाल

Q.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एनसीसी के दायरे को कितने सीमावर्ती और तटीय जिलों तक बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?
A) 92 सीमावर्ती और तटीय जिलों
B) 107 सीमावर्ती और तटीय जिलों
C) 153 सीमावर्ती और तटीय जिलों
D) 173 सीमावर्ती और तटीय जिलों

Q.उज्बेकिस्तान में भारत के अगले राजदूत के रूप में विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव ___ को नियुक्त किया है?
A)मनीष प्रभात
B)मनीष वर्मा
C)संदीप प्रभात
D)संजय नागल

Q.भारतीय रिजर्व बैंक ने कितनी राशि से अधिक के चेक भुगतान के लिए ‘पॉजिटिव पे सिस्टम’ अपनाने की बात कही है?
A) 50,000 रुपये से अधिक
B) 1,00,000 रुपये से अधिक
C) 1,50,000 रुपये से अधिक
D) 2,00,000 रुपये से अधिक

Q.भारतीय रेलवे किस राज्य में विश्व का सबसे ऊंचा पियर पुल का निर्माण कर रहा है?
A) अरुणाचल प्रदेश
B) मणिपुर
C) सिक्किम
D) मिजोरम

Today Quiz
Q. हिम तेंदुआ के संरक्षण के लिए देश का पहला हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र कहा स्थापित किया गया
A) केरल
B) उत्तराखंड
C) हरियाणा
D) राजस्थान

download pdf with answer

Leave a Reply