Q: किस ने अंतरिक्ष स्टेशन के लिए शेनझोउ-13 अंतरिक्ष यान में 6 महीने के मिशन के लिए तीन-व्यक्ति दल को लॉन्च किया।
A) जापान
B) रूस
C) चीन
D) भारत
Q: अक्टूबर 2024 में किन दो देशों ने सीमा विवाद पर “थ्री-स्टेप रोडमैप” पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) भारत और चीन
(b) अफगानिस्तान और पाकिस्तान
(c) चीन और म्यांमार
(d) भूटान और चीन
Q: भारतीय क्रिकेट टीम के किस पूर्व खिलाडी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया का अगला कोच नियुक्त करने की घोषणा की है?
A)आशीष नेहरा
B)ज़हीर खान
C)वीरेंद्र सहवाग
D)राहुल द्रविड़
Q: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में पश्चिम बंगाल, असम और पंजाब में सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force: BSF) के अधिकार क्षेत्र का विस्तार कर कितना कर दिया है?
(a) अंतरराष्ट्रीय सीमा से 30 किमी
(b) अंतरराष्ट्रीय सीमा से 25 किमी
(c) अंतरराष्ट्रीय सीमा से 50 किमी
(d) अंतरराष्ट्रीय सीमा से 60 किमी
Q: 17 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस
B)विश्व आघात दिवस
C)दोनों
D)इनमे से कोई नहीं
Q: अक्टूबर 2024 में, भारत को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के लिए फिर से चुना गया:
(a) चौथे कार्यकाल के लिए
(b) पांचवें कार्यकाल के लिए
(c) छठे कार्यकाल के लिए
(d) तीसरे कार्यकाल के लिए
Q: चीन और किस देश के बीच जापान सागर में “संयुक्त सागर 2024 नौसैनिक अभ्यास” का आयोजित किया गया है?
A)जापान
B)रूस
C)ऑस्ट्रेलिया
D)अफ्रीका
Q: अंतरिक्ष में पहुंचने वाले अब तक के सबसे उम्रदराज व्यक्ति कौन बन गए हैं?
(a) शैनन वॉकर
(b) विक्टर ग्लोवर
(c) माइक हॉपकिंस
(d) विलियम शटनर
Q:: सेला सुरंग (Sela Tunnel), जो हाल में चर्चा में रहा, किस राज्य में बन रही है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) सिक्किम
(c) महाराष्ट्र
(d) अरुणाचल प्रदेश
Q: एलेक्जेंडर शालेनबर्ग (Alexander Schallenberg) ने किस देश के नए चांसलर के रूप में शपथ ली है?
(a जर्मनी
(b) स्पेन
(c) ऑस्ट्रिया
(d) बेल्जियम
Today Quiz
Q: किस ने देश की पहली हरित हाइड्रोजन मोबिलिटी परियोजना लद्दाख में स्थापित की है
A) IOCL
B) BPCL
C) NTPC
D) HPCL