18 dec 2020 daily current affairs pdf

Q. हाल ही वर्चुअल समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त रूप से भारत और किस के बीच चिलाहाटी-हल्दीबाड़ी रेल लिंक का उद्घाटन किया।
A) नेपाल
B) भूटान
C) श्री लंका
D) बांग्लादेश

Q. मनरेगा योजना के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए भारत ने किस के साथ 1 अरब डॉलर के लिए एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
A) विश्व बैंक
B)न्यू डेवलपमेंट बैंक
C) नाबार्ड बैंक
D) यूनेस्को

Q.भारत सरकार और किस ने 400 मिलियन डॉलर की परियोजना के लिए हस्ताक्षर किए हैं। जो COVID-19 के प्रभाव से भारत के गरीब और कमजोर वर्ग की रक्षा करेगी
A) विश्व बैंक
B)न्यू डेवलपमेंट बैंक
C) नाबार्ड बैंक
D) यूनेस्को

Q. कोलैब किस प्रमुख कंपनी द्वारा शुरू किया गया नया म्यूजिक वीडियो एप्लीकेशन है?
A) व्हाट्सप्प
B) टिवटर
C) टिकटॉक
D) फेसबुक

Q.हाल ही निम्न में से किस को फोर्ब्स द्वारा साल 2020 की सबसे अधिक कमाई वाली सेलिब्रिटी का खिताब दिया गया है।
A) एंजेला मर्केल
B) काइली जेनर
C) जैफ बेज़ोस
D) डोनाल्ड ट्रम्प

 

Q. किस को इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा इस्पात क्षेत्र में वर्ष 2020 के लिए प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक पर्यावरण प्रबंधन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
A) इंडियन आयल कारपोरेशन
B) भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड
C) स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL)
D) मरुधरा बैंक

Q.हाल ही की घोषणा अनुसार वर्ष 2030 के एशियाई खेलों का आयोजन दोहा, कतर करेगा, जबकि 2034 एशियाई खेलों का आयोजन कौन करेगा
A) सऊदी अरब
B) चीन
C) भारत
D) रूस

Q. पीएम मोदी ने किस राज्य में दुनिया के सबसे बड़े नवीकरणीय ऊर्जा पार्क का शिलान्यास किया
A) राजस्थान
B) गुजरात
C) बिहार
D) केरल

Q.प्रसार भारती के CEO शशि शेखर वेम्पति को तीन साल की अवधि के लिए किस संस्था का उपाध्यक्ष चुना गया है।
A) एशिया पैसिफिक ब्रॉडकास्टिंग यूनियन (ABU)
B) जुबलियंट फ़ूड
C) विश्व बैंक
D) यूनेस्को

Q. टैक्सी सेवा कंपनी ओला ने किस राज्य में पहला ई-स्कूटर कारखाना लगाने के लिए 2,400 करोड़ रुपये के निवेश किया है?
A)गुजरात
B)महाराष्ट्र
C)तमिलनाडु
D) केरल

Q.भारत के मशहूर पहलवान श्रीपति खाचराले का हाल ही में निधन हो गया है उन्हें किस वर्ष हिंद केसरी का खिताब से सम्मानित किया गया था?
A)1950
B)1953
C)1959
D)1963

Today Quiz
Q. निम्न में से कौनसा दिवस 17 नवंबर को मनाया जाता है
A) अंतराष्ट्रीय महिला दिवस
B) अंतराष्ट्रीय छात्र दिवस
C) अंतराष्ट्रीय शिक्षक दिवस
D) अंतराष्ट्रीय डाक दिवस

download pdf with answer

Leave a Reply