Q: हाल ही में त्रिपक्षीय नौसैनिक समुद्री अभ्यास (SITMEX) का तीसरा संस्करण हिंद महासागर के अंडमान सागर में आयोजित किया गया है।, कौन इसका हिस्सा नहीं है
A) अमेरिका
B)सिंगापुर
C)भारत
D)थाईलैंड
Q: हाल ही में प्रसिद्ध भारतीय हिंदी लेखिका मन्नू भंडारी का निधन हो गया है। जिनके प्रसिद्ध उपन्यास हैं।
A) आपका बंटी
B) महाभोज
C) दोनों
D) राजा भोज
Q: हालांकि भारत में किस दिन को पहली बार ‘ऑडिट दिवस’ का आयोजन किया गया।
A) 14 नवंबर
B) 15 नवंबर
C) 16 नवंबर
D) 17 नवंबर
Q: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य मे 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया है?
A) हरियाणा
B)गुजरात
C)राजस्थान
D) उत्तर प्रदेश
Q: विरासत और संस्कृति का जश्न मनाने के लिए 16 नवंबर से 18 नवंबर, 2021 तक कहाँ ‘काशी उत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है।
A) भोपाल
B) लखनऊ
C) वाराणसी
D) आगरा
Q: भारत के पहले खाद्य सुरक्षा संग्रहालय का उद्घाटन केंद्रीय उपभोक्ता मामलों, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल द्वारा कहा किया।
A) तंजावर
B) अलीगढ
C) लाजपत नगर
D) जयपुर
Q:: भारत सरकार और किस ने त्रिपुरा मे रहने की स्थिति में सुधार, नए विकास और दोहन प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए $61 मिलियन के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए।
A) एशियाई विकास बैंक
B) यूनिसेफ
C)विश्व बैंक
D)नाबार्ड बैंक
Q: किस लेखक ने अपनी पुस्तक ‘दिल्ली: ए सोलिलोकी’ के लिए 2021 जेसीबी पुरस्कार जीता
A) झूंपा लाहिरी
B) चेतन भगत
C) अशोक मेनन
D) एम मुकुंदन
Q: कौन अगले राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालेंगे
A) वीवीएस लक्ष्मण
B) सुरेश रैना
C)विराट कोहली
D)सचिन तेंदुलकर
Q: हर साल 16 नवंबर को मनाया जाता है
A) राष्ट्रीय प्रेस दिवस
B) अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस
C) उपरोक्त दोनों
D) महिला शांति दिवस
Q: भारत के कोविड-19 पीड़ितों के पहले स्मारक का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) राजन्नापेट, तेलंगाना
(b) त्रिशूर, केरल
(c) कालबुर्गी, कर्नाटक
(d) पुणे, महाराष्ट्र
Q:कार्बन सीमा कर (carbon border tax) किसके द्वारा प्रस्तावित है?
(a) जी 7 देश
(b) यूरोपीय संघ
(c) जी 20 देश
(d) बेसिक समूह
Today Quiz
Q: भारतीय टीम की महिला खिलाड़ी जिन्होंने बीते दिनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20000 रन पूरे किए
A) मिताली राज
B) स्मृति मंधाना
C) हरमनप्रीत कौर
D) इन में से कोई नहीं