Q: हाल में अमेरिका में खोजी गई सिलिप्सिमोपोडी बाइडेनी (Syllipsimopodi bideni) में क्या खास है?
(a) यह चार सिर वाले सांप की प्रजाति है
(b) यह 10 भुजाओं वाले ऑक्टोपस का जीवाश्म है
(c) यह 12 भुजाओं वाले स्क्विड्स का जीवाश्म है
(d) यह 14 भुजाओं वाली कटलफिश का जीवाश्म है
Q: किस संस्थान के भारतीय शोधकर्ताओं ने स्वदेश में सारस 3 रेडियो टेलिस्कोप का आविष्कार और निर्माण किया है?
(a) आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जर्वेशनल साइंसेज
(b) भारतीय विज्ञान संस्थान
(c) रमन अनुसंधान संस्थान
(d) राष्ट्रीय रेडियो खगोल विज्ञान केंद्र
Q: मातृ मृत्यु अनुपात (MMR) पर नवीनतम नमूना पंजीकरण प्रणाली (एसआरएस) विशेष बुलेटिन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. केरल में मातृ मृत्यु अनुपात (MMR) 30 है जो देश में सबसे कम है।
2. असम में मातृ मृत्यु अनुपात (MMR) 205 है जो देश में सबसे ज्यादा है।
3. भारत का MMR 2017-18 में 113 से 2017-19 में सुधरकर 103 हो गया है
4. उपरोक्त सभी सही है
Q: भारत का इक्विटी बाजार पहली बार बाजार पूंजीकरण के मामले में विश्व में कौन से स्थान पर पहुच गया है?
A)पहले
B)तीसरे
C)चौथे
D)पांचवें
Q: किस राज्य के पूर्व राज्यपाल कुमुदबेन मणिशंकर जोशी का निधन हो गया है।
A) आंध्र प्रदेश
B) गुजरात
C)बिहार
D) मणिपुर
Q: भारत का पहला डिजिटल वाटर बैंक ‘AQVERIUM’ किस शहर में लॉन्च किया गया?
A) बेंगलुरु
B) जयपुर
B)इलाहाबाद
D) अहमदाबाद
Q: दलितों के नेतृत्व वाले, सर्व-महिला समाचार पत्र खबर लहरिया के बारे में एक वृत्तचित्र, जो ऑस्कर में नामांकित होने वाली पहली भारतीय वृत्तचित्र बन गई।
A) राइटिंग विद फायर
B) मून ओन फायर
C) डार्क नाईट
D) कोई नहीं
Q: राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित की मौजूदगी में भगवंत मान ने किस राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.
A) उत्तर प्रदेश
B)उत्तराखंड
C)मणिपुर
D)पंजाब
Q: हाल ही में किस दिन को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मनाया गया है
A) 16 मार्च
B) 15 मार्च
C) 13 मार्च
D) 14 मार्च
Q: गूगल ने 16 मार्च को रोजा बोनहेर का 200वां जन्मदिन मनाने के लिए एक डूडल बनाया। कौन है
A) चीनी साहित्यकार
B) फ्रांसीसी चित्रकार
C)भारतीय लेखक
D) फिल्म अभिनेता
Today Quiz
Q: A.K राघवन को कितने वर्षों के लिए इंटरनेशनल रबर स्टडी ग्रुप का नया अध्यक्ष चुना गया
A) 2 वर्ष
B)3 वर्ष
C) 4 वर्ष
D) 5 वर्ष