Q.भारत ने किस देश के साथ साइबर युक्त प्रौद्योगिकी, खनिज और खनन, सैन्य प्रौद्योगिकी, व्यावसायिक शिक्षा, जल संसाधन प्रबंधन जैसे 7 समझौतों पर हस्ताक्षर किये
A) ऑस्ट्रेलिया
B)जापान
C) रूस
D)अमेरिका
Q. हाल ही 2024 महिला एशियाई कप की मेजबानी किस देश को सौंपी गई है
A) चीन
B)जापान
C) भारत
D) अमेरिका
Q.हाल ही में भारत सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग के लिये किस देश के साथ एक समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी
A)नेपाल
B) भूटान
C) श्रीलंका
D) चीन
Q.राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अंतरिक्ष प्रशासन (NASA) ने घोषणा की है कि एक विशाल क्षुद्रग्रह के पृथ्वी से गुजरने की उम्मीद है। इस विशाल क्षुद्रग्रह को क्या नाम दिया गया
A) ‘163348(2002 NN4)’
B) NASA-363L
C) L1-46CA
D) RTY45-Z
Q.प्रतिवर्ष किस दिन को संयुक्त राष्ट्र द्वारा रूसी भाषा दिवस मनाया जाता है।
A) 5 जून
B) 6 जून
C) 7 जून
D) 4 जून
Q.पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2020 के संबंध में दिये गये निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा विकल्प सही नहीं है?
A) यह सूचकांक यूएनईपी द्वारा जारी किया गया।
B) सूचकांक में भारत में 168वें स्थान पर है।
C) सूचकांक में डेनमार्क को सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है।
D) सूचकांक में कुल 180 देशों को शामिल किया
Q. रमेश पोखरियाल निशंक किस मंत्रालय के मंत्री हैं जिन्होंने “Safe online learning in the times of COVID-19 ” नामक इनफार्मेशन बुकलेट लॉन्च की.
A) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
B)पर्यावरण विकास मंत्रालय
C) गृह मंत्रालय
D) रक्षा मंत्रालय
Q.हाल ही में बॉलीवुड के जिस प्रसिद्ध निर्माता एवं निर्देशक का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया है-
A) बासु चटर्जी
B) संदीप खरार
C) रोशन सिद्द्की
D) सुनील रेहमान
Q. हाल ही भारत किस देश के नेतृत्व वाले वर्चुअल ग्लोबल वैक्सीन समिट में शामिल हो गया है।
A) ब्रिटेन
B) रूस
C) अमेरिका
D) जापान
Q. भारत एवं आस्ट्रेलिया के बीच ‘पारस्परिक लॉजिस्टिक सपोर्ट समझौता’ (MLSA) से क्या बदलाव होगा?
(a) दोनों देशों के बीच अधिकाधिक सीधी विमान सेवाएं चलेंगी।
(b) दोनों देश संयुक्त रूप से हिंद महासागर का अन्वेषण करेंगे।
(c) दोनों देश आपदा के समय एक-दूसरे को लॉजिटिस्क मदद करेंगे।
(d) दोनों देशों एक-दूसरे के सैन्य अड्डों का इस्तेमाल लॉजिस्टिक्स के लिए कर सकेंगे।
Today Quiz
Q. अंजुम मोगदिल जिन्हे राजीव गांधी खेल रत्न देने की अनुशंसा की गई है किस खेल से संबंधित है
A) हॉकी
B) बॉक्सिंग
C) शूटिंग
D) क्रिकेट