16 Dec 2021 Daily Current Affairs

Q: किस देश की National Unity Government ने टेदर (Tether) नामक क्रिप्टोकरेंसी के आधिकारिक मुद्रा के रूप में उपयोग की अनुमति दी है।
A) नेपाल
B) भारत
C) चीन
D) म्यांमार

Q: किस ने लंबी दूरी की सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो (Supersonic Missile Assisted Torpedo) (स्मार्ट) का सफल परीक्षण किया है।
A) भारत
B) रूस
C) चीन
D) अमेरिका

Q: किस ने धन रेखा नामक एक नई गैर-लिंक्ड, गैर-भाग लेने वाली, व्यक्तिगत बचत जीवन बीमा योजना शुरू की है,
A) बजाजालियांज
B) मुथूट फाइनेंस
C) यूनिसेफ
D) भारतीय जीवन बीमा निगम

Q: किसे नवंबर माह के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है।
A) डेविड वार्नर
B) हेली मैथ्यूज
C) उपरोक्त दोनों को
D) जसप्रीत बुमराह

Q: किस ने अंतरिक्ष अन्वेषण और नई प्रौद्योगिकी परीक्षणों के लिए उपग्रहों के एक नए समूह शिजियान -6 05 को अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक लॉन्च किया।
A) भारत
B) रूस
C) चीन
D) अमेरिका

 

Q: किस ने हेलीकॉप्टर से प्रक्षेपित SANT मिसाइल का परीक्षण किया
A) नासा
B) स्पेसक्स
C) ISRO
D) IAF-DRDO

Q: कौन 100% कागज रहित होने वाली दुनिया की पहली सरकार बन गई?
A) युक्रेन
B) दुबई
C) बलुचीस्थान
D) बहरीन

Q: भौगोलिक संकेत रजिस्ट्री (GIR) ने किस राज्य के लिए मिथिला मखाना को जीआई टैग दिया?
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) मध्य प्रदेश
D) बिहार

Q: हाल ही में किस राज्य को नेशनल एनर्जी कंजर्वेशन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
A. मध्य प्रदेश
B. उत्तर प्रदेश
C. राजस्थान
D. गुजरात

Q: उपराष्ट्रपति ने अभिनेता राज कपूर की 97 वीं जयंती के अवसर पर “राज कपूर: द मास्टर एट वर्क ” पुस्तक का विमोचन किया। जिसको लिखा है?
A) राहुल रावइल
B) आनंद सिन्हा
C) चेतन भगत
D) झूंपा लाहिरी

Q: भारत ने दिसंबर 2021 में किस देश से कीवी फलों के आयात पर प्रभावी रूप से प्रतिबंध लगा दिया?
(a) न्यूजीलैंड
(b) चीन
(c) ईरान
(d) स्वीडन

Today Quiz
Q: बीते दिनों जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत अक्षय ऊर्जा क्षमता के मामले में विश्व में कौन से नंबर पर है
A) पहले
B) दूसरे
C) तीसरे
D) चौथे

Download PDF With Answer

Leave a Reply