Q.किस दिन को संपूर्ण दुनिया में विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day) मनाया जाता है।
A) 12 जून
B) 13 जून
C) 14 जून
D) 15 जून
Q.भारत के सबसे वृद्ध प्रथम श्रेणी के पूर्व क्रिकेटर का 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। जिनका नाम ?
A) वसंत रायजी (Vasant Raiji)
B) सूर्य कान्त मिस्र
C) सुन्दर मौर्य
D) अभिनव दास
Q.किस राज्य के पालनपुर एवं बोटाड रेलवे स्टेशनोें के बीच भारतीय रेलवे ने ओएचई विद्युतीकृत श्रेणी में डबल स्ट्रैक कंटेनर को सफलतापूर्वक चलाकर एक नया विश्व बेंचमार्क स्थापित किया है?
A) हिमाचल प्रदेश
B) आंध्र प्रदेश
C) गुजरात
D) पश्चिम बंगाल
Q.असम में ऑयल इंडिया लिमिटेड के प्राकृतिक गैस कुंआ में विस्फोट की जांच करने के लिए किसकी अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया?
A) बी.सी.बोरा
B) टी.के. सेनगुप्ता
C) एससीएल दास
D) एस.के.सरीन
Q.लोनार झील, जो कि गुलाबी रंग में परिवर्तित हो जाने के कारण चर्चा में था, महाराष्ट्र के किस जिला में स्थित है?
A) नासिक
B) लातुर
C) बुल्धाना
D) हिंगोली
Q.शंभू एस. कुमारन को किस देश में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।
A) फिलीपींस गणराज्य
B) मलेशिया
C)अफगानिस्तान
D) चीन
Q.भारत के अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल को कितने साल का कार्यकाल विस्तार दिया गया है
A) 1 साल
B) 2 साल
C) 3 साल
D) 4 साल
Q. किस को बिहार सरकार द्वारा बिहार खादी का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।
A) पंकज त्रिपाठी
B) आशीष चौहान
C) दिनेश पाटिल
D) रोहन कौसिक
Q.केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत ‘पर ड्रॉप मोर क्रॉप’ के मद में चालू वित्त वर्ष में राज्यों के लिए जितने करोड़ रुपये का आवंटन किया है-
A) 4,000 करोड़ रुपय
B) 5,000 करोड़ रुपय
C) 6,000 करोड़ रुपय
D) 7,000 करोड़ रुपय
Today Quiz
Q. वैश्विक पशु संरक्षण सूचकांक 2020 में भारत को कौनसा स्थान मिला है
A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा