13 Dec 2020 daily Current Affairs

Q.हाल हीे में भारत ने किस देश के साथ चरमपंथ, आतंकवाद और कट्टरपंथ मुद्दों संबधित समझौतों पर हस्ताक्षर किए
A) म्यांमार
B) कुवैत
C) ब्राज़ील
D) उज्बेकिस्तान

Q. 17 दिसंबर, 2020 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन PSLV-C50 के द्वारा संचार उपग्रह CMS-01 को लॉन्च करने जा रहा है। यह भारत का कोनसे नंबर का संचार उपग्रह है
A) 35वां
B) 28वां
C) 42वां
D) 52 वां

Q.भारत के किस पहले mRNA वैक्सीन को मानव परीक्षणों के लिए मंजूरी दी गयी
A) HGCO19
B) कोवेक्सी
C) लेक्सोविन
D) फ़िज़ेर

Q.हाल ही में किस शहर में सस्टेनेबल माउंटेन डेवलपमेंट समिट (SMDS) का नौवां संस्करण शुरू हो गया है। जिसकी थीम “Emerging Pathways for Building a Resilient Post COVID-19 Mountain Economy, Adaptation, Innovation and Acceleration” है।
A) नई दिल्ली
B) कोलकाता
C) मुंबई
D) देहरादून

Q. हाल ही किस टेलिकॉम ऑपरेटर ने दुनिया का पहला सैटेलाइट-आधारित नैरोबैंड-IoT नेटवर्क लॉन्च किया
A) वोडाफोन
B) एयरटेल
C) जिओ
D) बीएसएनएल
Q.किस संस्था ने अपने विकासशील सदस्य देशों के लिए, एशिया पैसिफिक वैक्सीन एक्सेस फैसिलिटी (APVAX) नामक एक पहल की शुरूआत की है
A) विश्व बैंक
B) एशियाई विकास बैंक (ADB)
C) नाबार्ड बैंक
D) यूनेस्को

Q.संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रत्येक वर्ष किस दिन को अंतरराष्ट्रीय संबंधों में तटस्थता के महत्व के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय तटस्थता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
A) 10 दिसंबर
B) 11 दिसंबर
C) 12 दिसंबर
D) 13 दिसंबर
Q. हाल ही में निम्न में से किसे टाइम पर्सन ऑफ द ईयर 2020 चुना गया है
A) जो बिडेन
B) कमला हैरिस
C) उपरोक्त दोनों
D) नरेंद्र मोदी

Q.इंग्लैंड की जेना वोल्ड्रिज को किस फेडरेशन का अध्यक्ष चुना गया है?
A)वर्ल्ड टेनिस फेडरेशन
B)वर्ल्ड क्रिकेट फेडरेशन
C)वर्ल्ड फुटबॉल फेडरेशन
D)वर्ल्ड स्क्वैश फेडरेशन

 

Q. द्विपक्षीय बबल समझौते के तहत भारत और किस देश ने कोरोना काल में अस्थाई विमान सेवा शुरू करने की घोषणा की है?
A)भूटान
B)नेपाल
C)बांग्लादेश
D)म्यामार

Today Quiz
Q. सुर सरोवर जिसको बीते दिनो नई रामसर साईट का दर्जा दिया है, किस राज्य में स्थित है
A) राजस्थान
B) उत्तरप्रदेश
C) पंजाब
D) हरियाणा

Download PDF With Answer

Leave a Reply